देहरादूनःपरेड ग्राउंड में आयोजित युवा उत्तराखंड उद्यमिता रोजगार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने करीब 12 हजार छात्रों के साथ संवाद किया. इस दौरान सीएम के संवाद का लाइव प्रसारण प्रदेश के 52 डिग्री कॉलेजों में भी किया गया. कार्यक्रम के दौरान लॉटरी के माध्यम से चयनित 6 युवाओं ने सीएम से पर्यटन, भ्रष्टाचार, पलायन, ऑर्गेनिक खेती, कनेक्टिविटी, इन्वेस्टर्स समिट से जुड़े कई सवाल पूछे. वहीं, सीएम ने सवालों का विस्तार से जवाब दिया.
राजधानी के परेड ग्राउंड में उच्च शिक्षा विभाग, तकनीकी शिक्षा एवं कौशल विकास और सेवायोजन विभाग की ओर आयोजित युवा महोत्सव में युवाओं ने मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत से कई सवाल पूछे. सीएम से पूछे गए सवालों और सीएम के जवाबों के कुछ अंश.
पहला सवालःअल्मोड़ा की रहने वाली ईशा जोशी ने सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत से सवाल में पूछा कि राज्य सरकार जीरो टॉलरेंस की बात करती है, बावजूद इसके प्रदेश में भ्रष्टाचार के मामले सामने आ रहे हैं. इसे दूर करने के लिए सरकार क्या कर रही है?
सीएम का जवाबः सवाल का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि भ्रष्टाचार समाज से पूरी तरह तभी दूर हो सकता है, जब हम स्वयं से शुरुआत करें. उन्होंने कहा कि रिश्वत लेना और देना भ्रष्टाचार है. किसी को भ्रष्टाचार का कोई मामला दिखाई देने पर सीधे सरकार से शिकायत करे. उनके खिलाफ सरकार तत्काल कार्रवाई करेगी. साथ ही कहा कि सरकार बनते ही भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई गई है. अभी तक प्रदेश में करीब 60 लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.
दूसरा सवालः बागेश्वर की रहने वाली ज्योति ने पूछा कि पर्यटन उत्तराखंड के कुछ स्थानों तक ही क्यों सीमित है? बागेश्वर में भी काफी सुंदर स्थान हैं. ऐसे में वहां पर पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए क्या किया जा सकता है?
सीएम का जवाबःसीएम ने कहा उत्तराखंड पर्यटन के क्षेत्र में एक बेहतर डेस्टिनेशन है. राज्य में लगातार पर्यटकों की संख्या बढ़ रही है. साथ ही बताया कि सरकार नए पर्यटन स्थलों का विकास कर रही है. साथ ही थीम बेस्ड के तहत 13 जिलों में 13 नए डेस्टिनेशन विकसित किया जा रहा है.