देहरादून:उत्तराखंड में कोविड-19 को लेकर विभिन्न संस्थानों और प्रतियोगी परीक्षाओं को कराने वाले संस्थाओं द्वारा कोविड-19 टेस्ट को जरूरी किया गया है. ऐसे में युवा इन परीक्षाओं में शामिल होने से पहले खुद का कोई टेस्ट कराने में जुटे हुए हैं. देहरादून के दून मेडिकल कॉलेज में भी युवा इन्हीं वजहों से भारी संख्या में पहुंच रहे हैं.
उत्तराखंड में न चाहते हुए भी इन दिनों युवाओं को बड़ी संख्या में अस्पतालों की तरफ रुख करते हुए खुद का कोविड-19 टेस्ट करवाना पड़ रहा है. दरअसल, प्रतियोगी परीक्षाओं में कुछ संस्थानों द्वारा कोविड-19 जरूरी किया गया है. इसके बाद ही अभ्यार्थी प्रतियोगी परीक्षा में शामिल हो सकता है. इसी तरह कुछ कॉलेज भी परीक्षा से पहले युवाओं का टेस्ट जरूरी रूप से चेक कर रहे हैं. ऐसे में इन युवाओं को भी कोविड-19 टेस्ट के लिए अस्पतालों में आना पड़ रहा है.
दून मेडिकल कॉलेज में ऐसे ही युवाओं की इन दिनों भीड़ लगी हुई है. खास तौर पर लैंसडाउन में होने वाली सेना की भर्ती के लिए युवा पहले ही कोविड-19 टेस्ट करा रहे हैं, ताकि वे इस भर्ती में शामिल हो सके. इसके अलावा मेडिकल कॉलेजों में होने वाली परीक्षाओं से पहले भी टेस्ट को जरूरी रखा गया है. ऐसे में परीक्षाओं में शामिल होने वाले ऐसे छात्र भी मेडिकल कॉलेज में आ रहे हैं और अपना टेस्ट करवा रहे हैं.