उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

बीमा के नाम पर लोगों से ठगी करने वाला शातिर गिरफ्तार - क्राइम न्यूज

पीड़ित ने शातिर की बातों में आकर अलग-अलग बैंक खातों में करीब 22 लाख रुपए जमा करा दिए थे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला की उनके साथ ठगी हुई है. 26 अप्रैल को अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ देहरादून के डालनवाला थाने में मामला दर्ज कराया था.

dehradun police

By

Published : May 31, 2019, 11:54 PM IST

देहरादून: डालनवाला पुलिस ने बीमा पॉलिसी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के एक सदस्य को गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है. आरोपी की नाम राहुल है. आरोपी खुद को आईआरडीए का कर्मचारी बताकर कई लोगों को लाखों रुपए का चुना लगा चुका है.

पढ़ें- यूं ही कामयाबी के शिखर पर नहीं पहुंचे निशंक, बेटियों ने निभाई बड़ी भागीदारी

देहरादून निवासी रवि सिंघल ने डालनवाला थाने में एक तहरीर दी थी. रवि ने अपनी तहरीर में बताया था कि उन्होंने अलग-अलग बीमा कंपनियों की सात जीवन बीमा पॉलिसी कराई थी. जिसकी प्रीमियम राशि लगातार जमा की जा रही थी, लेकिन रवि द्वारा आगे जीवन पॉलिसी न चलाने और जीवन पॉलिसी का पैसा वापस करने के संबंध में एक लिखित शिकायत आईआरडीए इंश्योरेंस रेगुलेटरी डेवलपमेंट अथॉरिटी को दी थी.

कुछ महीनों बाद राहुल ने खुद को आईआरडीए का कर्मचारी बताकर रवि को फोन किया. राहुल ने रवि को उनकी जीवन पॉलिसी की रकम 1 करोड़ 8 लाख रुपए बताकर उसका का टैक्स जमा करने को कहा. रवि ने राहुल की बातों में आकर अलग-अलग बैंक खातों में करीब 22 लाख रुपए जमा करा दिए थे, लेकिन बाद में उन्हें पता चला की उनके साथ ठगी हुई है. इसके बाद उन्होंने 26 अप्रैल अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ देहरादून के डालनवाला थाने में मामला दर्ज कराया.

पढ़ें- खत्म होती जा रही है दून की 'पहचान', लीची की पैदावार में आई भारी गिरावट

डालनवाला थाना प्रभारी राजीव रोहतास ने बताया कि मामले की मॉनिटरिंग की जा रही थी. घटना में प्रयोग किए गए मोबाइल नंबर, बैंक खातों की डिटेल, केवाईसी की जानकारी जुटाई गई. पुलिस द्वारा पूरी जानकारी जुटाने के बाद दिल्ली और गाजियाबाद में जाकर दबिश दी गई तो गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र से घटना में शामिल एक अकाउंट धारक राहुल को गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा आरोपी राहुल को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details