देहरादून: मोबाइल पर कॉल कर नाबालिग लड़की को परेशान करने के आरोप पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. मामला पटेलनगर कोतवाली क्षेत्र का है. आरोपी को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है.
जानकारी के मुताबिक एक व्यक्ति ने पटेल नगर कोतवाली क्षेत्र में तहरीर दी थी. उसने बताया था कि उसकी 12 साल की नाबालिग बेटी की मोबाइल पर ऑनलाइन क्लास चल रही थी. तभी एक अज्ञात नंबर से उसके मोबाइल पर एक कॉल आई. कॉल करने वाले व्यक्ति ने मोबाइल पर उसकी बेटी से अश्लील बातें की.
पढ़ें-रेप के आरोपी सिपाही की जमानत याचिका खारिज, कोर्ट ने भेजा जेल
आरोप यहीं नहीं रुका. उसने दोबारा भी उनकी बेटी की कॉल कर परेशान किया. आरोपी की इन हरकतों से लड़की काफी डर गई थी. इसीलिए पिता ने पटेल नगर कोतवाली में तत्काल मुकदमा दर्ज कराया. मामले की जांच के लिए पुलिस ने एक टीम गठित की गई.
कोतवाली पटेल नगर प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने बताया कि पुलिस टीम ने बताया कि उन्होंने आरोपी के मोबाइल की लोकेशन भी ट्रेस करने की कोशिश की, लेकिन वो बंद आ रहा था. इसी बीच पुलिस को आरोपी के बारे में मुखबीर से सूचना मिली और पुलिस ने उसे पकड़ लिया. आरोपी के खिलाफ पॉस्को एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है.