उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

नाम बदलकर शादी के नाम पर युवती का किया शारीरिक शोषण, पुलिस ने भेजा जेल

पटेल नगर निवासी युवती को शादी का सांझा देकर शरीरिक शोषण करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. आरोपी युवक ने फेसबुक पर नाम बदल कर युवती से दोस्ती की जिसके बाद शादी का सांझा देकर कई बार उसका शरीरिक शोषण किया.

पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Oct 7, 2019, 11:37 PM IST

देहरादून: थाना पटेल नगर क्षेत्र में शादी के नाम पर शारीरिक शोषण करने वाले युवक के खिलाफ पीड़ित युवती ने मुकदमा दर्ज कराया है. मामले में कार्रवाई करते हुए पटेल नगर पुलिस ने आईएसबीटी शिमला बाईपास से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया.

पटेल नगर कॉलोनी निवासी पीड़िता ने तहरीर में बताया कि फेसबुक के माध्यम से करीब एक-डेढ़ साल पहले सोनू राजपूत (बदला हुआ नाम) से पहचान हुई. धीरे-धीरे दोनों अच्छे दोस्त बन गए. जिसके 9 महीने बाद से आरोपी सोनू राजपूत ने उसे शादी का सांझा देकर कई बार उसका शरीरिक शोषण किया. जिसके चलते पीड़िता दो महीने पहले प्रेग्नेंट हो गई.

जिसके बाद पीड़िता ने प्रेग्नेंट होने की बात सोनू राजपूत को बताई और शादी करने के लिए कहा. लेकिन आरोपी युवक ने पीड़िता को अपना असली नाम जाहिद अहमद निवासी मेहुवाला देहरादून बताते हुए शादी से इनकार कर दिया. साथ ही किसी को उसके बारे में बताने पर जान से मारने की धमकी दी. जिसके चलते पीड़िता ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़े:देवभूमि में दुर्गा पूजा में दिखा बांग्ला संस्कृति का रंग, वाद्य यंत्रों की थाप पर जमकर थिरके लोग

वहीं मामले को लेकर थाना पटेल नगर प्रभारी सूर्य भूषण नेगी ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया. साथ ही मामले में कार्रवाई करते हुए आरोपी को आईएसबीटी शिमला बाईपास रोड से गिरफ्तार किया गया. जहां से उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details