उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

देहरादून: नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है. आरोपी 2019 से लगातार नाबालिग के साथ रेप कर रहा था.

rape case dehradun
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी.

By

Published : Sep 21, 2020, 7:16 PM IST

देहरादून: पटेल नगर कोतवाली पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया है. इसके अलावा पुलिस ने एक महिला को भी गिरफ्तार किया है, जिस पर आरोप है कि उसने नाबालिग लड़की का गर्भपात कराया था.

जानकारी के मुताबिक सामाजिक कार्यकर्ता प्रियंका रानी ने पीड़िता की तरफ से 19 सितंबर को पटेल नगर कोतवाली में मामला दर्ज कराया था. जिसमें उन्होंने कादिल नाम के एक युवक पर नाबालिग लड़की के साथ रेप करने का आरोप लगाया था. प्रियंका रानी ने जो तहरीर पुलिस को दी थी, उसके मुताबिक कादिल 2019 से लगातार नाबालिग के साथ रेप कर रहा था. इतना ही नहीं आरोपी ने पीड़िता को किसी को कुछ बताने पर जान से मारने की धमकी भी देता था. इसी बीच पीड़िता गर्भवती भी हो गई थी, जिसके बाद पकड़ी गई उक्त महिला ने गर्भपात कराया था.

पढ़ें-नाबालिग लड़की के साथ यौन शोषण का मामला, मुकदमा दर्ज

पटेल नगर कोतवाली प्रभारी प्रदीप बिष्ट ने कहा कि आरोपी कादिल और महिला को आईएसबीटी के पास से गिरफ्तार किया गया. दोनों को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details