डोईवालाः देहरादून जिले के डोईवाला के अलग-अलग इलाके में युवक और महिला ने आत्महत्या कर ली. पहली घटना में युवक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है. पुलिस ने दोनों शव को पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए नजदीकी अस्पताल भेज दिया है. वहीं पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गई है.
डोईवाला में युवक और महिला ने मौत को लगाया गले, पुलिस जांच में जुटी - युवक और महिला ने मौत को लगाया गले
डोईवाला में 22 वर्षीय युवक और 28 वर्षीय महिला ने आत्महत्या कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. मामले में डोईवाला पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है. साथ ही आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. वहीं, डोईवाला में एक साथ सुसाइड की दो घटना से हड़कंप मचा रहा.
घटनास्थल पर पुलिस को मिला सुसाइड नोट: डोईवाला कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि मिस्सर वाला के रामबाग क्षेत्र में एक 22 वर्षीय युवक ने आत्महत्या कर ली. पुलिस को घटनास्थल के पास से सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है. जिसके बाद डोईवाला पुलिस पूरे मामले में बारीकी से जांच पड़ताल में जुट गई है. दूसरा मामला डोईवाला के शेरगढ़ जाखन नदी क्षेत्र का है. जहां एक महिला ने खुदकुशी कर ली.
ये भी पढ़ेंःभतीजी ने शादीशुद मर्द से की शादी, तिलमिलाए चाचा और भाई ने दोनों को किया किडनैप फिर धारदार हथियार से गोदा
मामले की पड़ताल में जुटी पुलिस:कोतवाल राजेश शाह ने बताया कि महिला की आत्महत्या की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची. महिला ने यह खौफनाक कदम अपने जेठानी के घर पर उठाया. वहीं, डोईवाला तहसीलदार की देखरेख में महिला का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. अब डोईवाला पुलिस आत्महत्या के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है. जानकारी के मुताबिक, महिला का विवाह साल 2016 में हुआ था. महिला का पति वर्तमान में डोईवाला में जेई के पद पर कार्यरत है. ग्रामीणों का ये भी कहना है कि पति-पत्नी के बीच आए दिन विवाद होता रहता था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.