उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

युवाओं की नई पहल, पेट्रोल पंप पर लगाया 'सेनेटरी पैड बैंक' - देहरादून समाज सेवा

शहर के युवाओं की ओर से महिलाओं के लिए सेनेटरी पैड बैंक लगाकर एक बेहतरीन पहल की गई है. युवाओं की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.

dehradun
देहरादून

By

Published : Mar 6, 2021, 5:12 PM IST

Updated : Mar 7, 2021, 5:51 PM IST

देहरादून- बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन के युवाओं की ओर से एक अनोखी पहल की गई है. जिसका मुख्य उद्देश्य मासिक धर्म के दौरान हर महिला को सेनेटरी पैड उपलब्ध कराना है. वहीं, युवाओं की इस पहल की हर कोई सराहना कर रहा है.

पेट्रोल पंप पर लगाया 'सेनेटरी पैड बैंक'.

बता दें की राजधानी देहरादून की बिल्डिंग ड्रीम फाउंडेशन के युवाओं की ओर से इन दिनों मलिन बस्तियों और पेट्रोल पंप पर सेनेटरी पैड बैंक लगाये जा रहे हैं. जिसका मुख्य उद्देश्य यह है कि किसी भी कारण से महिला के पास मासिक धर्म के दौरान इस्तेमाल करने के लिए सेनेटरी पैड नहीं है तो उस महिला को आसानी से सेनेटरी पैड उपलब्ध हो सकें. जो कि किसी भी महिला की शारीरिक स्वच्छता के लिए बेहद ही जरूरी हैं. लेकिन इस कार्य को करने में इन युवाओं के सामने कई चुनौतियां भी खड़ी हो रही हैं. संस्था की सदस्य मिली ने बताया कि फिलहाल टीम ने शहर की दो मलिन बस्तियों और एक पेट्रोल पंप में सेनेटरी पैड बैंक लगाया है. उनकी टीम निरंतर शहर के अन्य पेट्रोल पंप संचालकों से भी सेनेटरी पैड बैंक लगाने की अनुमति के लिए संपर्क कर रही हैं. लेकिन कई पेट्रोल पंप संचालक कंपनी नॉर्म्स के चलते उन्हें इसकी अनुमति नहीं दे रहे हैं.

पढ़ें:ससुरालियों के अत्याचार की इंतेहा, देवर ने किया दुष्कर्म, पति समेत चार पर FIR

वहीं, संस्था की सदस्य डॉ. सुरभि ने बताया कि अक्सर महिलाओं के सामने इस तरह की स्थिति हो जाती है कि उन्हें अचानक मासिक धर्म शुरू हो जाता है. उस समय उनके पास सेनेटरी पैड उपलब्ध नहीं होते हैं. उन्हें कई तरह की दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. जिसके बाद उन्होंने और उनकी टीम ने इस पर विचार करते हुए यह फैसला लिया कि क्यों न एक सेनेटरी पेड बैंक बनाया जाए.

Last Updated : Mar 7, 2021, 5:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details