देहरादून: राजपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को कृष्ण लाल कॉलोनी के पास झड़ियों में युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और वहां मौजूद लोगों से जानकारी एकत्र की. इसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया. मृतक के पास से आधार कार्ड मिला है, जिसके आधार पर उसकी शिनाख्त की गई है.
देहरादून: सड़क किनारे झाड़ियों में पड़ी मिली युवक की लाश, पोस्टमॉर्टम से खुलेगा मौत का राज
राजधानी देहरादून के राजपुर थाना क्षेत्र में सड़क किनारे झाड़ियों में युवक की लाश पड़ी हुई मिली है. पुलिस को अभीतक युवक की मौत के कारणों का पता नहीं चला पाया है. हालांकि युवक की शिनाख्त हो गई है. मृतक चंपावत का रहने वाला है.
पुलिस ने बताया कि उन्हें गुरुवार शाम को कृष्ण लाल कॉलोनी इलाके में चाय सुट्टा बार के पास झाड़ियों में युवक का शव पड़े होने की सूचना मिली थी. मृतक के पास से जो आधार कार्ड मिला है, उसमें उसकी शिनाख्त दयाल प्रसाद (26) निवासी काकड़ बाराकोट जनपद चंपावत के रूप में हुई है.
पढ़ें-PNB बैंक में दिनदहाड़े लाखों की लूट, गन लेकर घुसे दो बदमाश, एक ने किया सरप्राइज अटैक
थाना राजपुर प्रभारी मोहन सिंह ने बताया कि शव के पास एक बोतल मिली, जिसमें संभवत कोई विषैला पदार्थ भरा हुआ था. प्रथम दृष्टया मामला जहर पीने का लग रहा है. हालांकि एफएसएल टीम ने घटना स्थल से कुछ साक्ष्य एकत्र किए है. इलाके में सीटीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है, उसके आधार पर शायद कुछ अहम सुराग लग जाए. पुलिस मृतक के परिजनों से संपर्क करने का प्रयास कर रही है.