उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश: गंगाजल लेने गया 19 वर्षीय युवक गंगा में बहा, SDRF कर रही तलाश - Inspector Ritesh Shah

गंगाजल भरने गया 19 वर्षीय युवक मुनि की रेती के शीशम झाड़ी स्थित दयानंद घाट पर गंगा के तेज बहाव में आकर बह गया है. एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. अभी तक डूबे किशोर का कुछ पता नहीं चल पाया है.

Rishikesh
ऋषिकेश

By

Published : Aug 6, 2022, 9:52 AM IST

Updated : Aug 6, 2022, 10:10 AM IST

ऋषिकेश:मुनि की रेती के शीशम झाड़ी स्थित दयानंद घाट पर आज सुबह एक हादसा हो गया. गंगाजल भरने गया 19 वर्षीय युवक तेज बहाव में आकर बह गया. सूचना मिलने पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया है.

मुनिकी रेती थाना प्रभारी निरीक्षक रितेश शाह ने बताया कि क्षेत्र के दयानंद घाट पर आज सुबह सुबह एक 19 वर्षीय युवक, जिसका नाम नितिन कुमार पुत्र राकेश कुमार बताया जा रहा है, वह गंगा जल भरने के लिए पहुंचा था. तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह गंगा में बह गया. युवक को गंगा में बहते देख आसपास के लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी. देखते ही देखते वह लोगों की आंखों से ओझल हो गया.
पढ़ें- उत्तराखंड में आसमानी कहर, चमोली में नाले में एम्बुलेंस फंसी, मरीज की मौत

इस घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने मुनि की रेती पुलिस को दी. पुलिस ने एसडीआरएफ को तत्काल ही सूचना दी. एसडीआरएफ ने मौके पर पहुंचकर गंगा के तेज बहाव में सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. अभी तक डूबे युवक का कुछ पता नहीं चल पाया है. दरअसल, बरसात की वजह से गंगा पूरे उफान पर है. इस वजह से भी सर्च ऑपरेशन चलाने में एसडीआरएफ की टीम को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

Last Updated : Aug 6, 2022, 10:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details