ऋषिकेश: देहरादून जिले के ऋषिकेश में खाना खाने के दौरान एक भाई ने रिश्ते में भाई लगने वाले शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
ऋषिकेश कोतवाली पुलिस के मुताबिक चंद्रेश्वर नगर में रहने वाले शिवा का अपने ही कमरे में रहने वाले रिश्तेदार में भाई छोटू के साथ खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर विवाद हो गया था. बात इतनी बढ़ गई कि छोटू ने शिवा की छाती पर चाकू से हमला कर दिया.