उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मसूरी में कार और बाइक की जोरदार भिड़ंत, युवक गंभीर रूप से घायल - मसूरी ताजा समाचार टुडे

देहरादून जिले के मसूरी में शनिवार को कार और बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है. ये टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार सड़क के बीचों-बीच पलट गई थी.

mussoorie
घटना स्थल की तस्वीर

By

Published : Apr 2, 2022, 8:01 PM IST

मसूरी: धनौल्टी रोड पर मसराना के पास शनिवार को कार और बाइक की आमने-सामने से जोरदार भिड़ंत हो गई. इस हादसे में जहां बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई तो वहीं कार सड़क के बीचों-बीच पलट गई थी. राहगीरों ने कार सवार लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और पुलिस को मामले की सूचना दी.

घटना की सूचना मिलते ही मसूरी कोतवाला गिरीश चंद शर्मा अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और घायल को तत्काल मसूरी उप जिला चिकित्सालय भेजा. इस हादसे में बाइक सवार को ज्यादा चोटें आई हैं, जबकि कार में सवार को मामूली रूप से घायल हुआ है.
पढ़ें-गैस सिलेंडर के लीकेज होने से रेस्टोरेंट में लगी आग, टला बड़ा हादसा

कोतवाला गिरीश चंद शर्मा ने बताया कि कार सवार व्यक्ति धनौल्टी से मसूरी से वापस लौट रहा था, तभी उसकी टक्कर सामने आ रही बाइक सवार युवक से हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और बाइक सवार को काफी चोटें भी आई.

वहीं, बाइक से टक्कर लगने के बाद कार सवार ने भी नियंत्रण खो दिया और कार सड़क के बीचों-बीच पलट गई. गनीमत रही कि कार सवार व्यक्ति को हल्की चोटें आई हैं. बाइक सवार युवक का नाम मलंन्त मेहर निवासी मोरधा भवान है, जिसका मसूरी उप जिला चिकित्साल में इलाज चल रहा है. युवक के परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details