देहरादून: थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत आशीर्वाद एंक्लेव में युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में परिजनों द्वारा युवक को 108 के जरिए कोरोनेशन अस्पताल ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
मानसिक तनाव में आकर युवक ने मौत को लगाया गले
थाना बसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत आशीर्वाद एंक्लेव में युवक ने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. सूचना पर पहुंची पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.
बताया जा रहा है कि शांति विहार, जिला गाजियाबाद निवासी मोहित कुमार दो साल से अपनी बड़ी बहन के साथ आशीर्वाद एंक्लेव में किराए के घर पर रह रहा था. मोहित पिछले कुछ समय से मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसका गाजियाबाद से ही इलाज चल रहा था. मोहित की बड़ी बहन सैलून में काम करती है. आज सुबह जब वह अपने काम पर गई तो मोहित घर पर ही था. शाम को जब बहन घर लौटी तो मोहित ने अपने कमरे में चादर से फंदा लगाकर फांसी लगा ली थी. जिससे बहन ने पड़ोसी की मदद से फंसे से नीचे उतारा.
वहीं, थाना बसंत विहार प्रभारी नत्थी लाल उनियाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया से मृतक मानसिक रूप से परेशान चल रहा था. जिसके चलते उसने आत्महत्या की है. पुलिस द्वारा आत्महत्या के कारणों की जांच की जा रही है. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए मोर्चरी में रखवाया गया है.