उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Youth Drowned in Ganga: दोस्त को बचाया लेकिन खुद गंगा में डूब गया युवक, तलाश जारी - ऋषिकेश समाचार

पैर फिसलने से गंगा में बह रही युवती को बचाने के लिए उसका दोस्त गंगा में कूद गया. युवक ने लड़की को तो जैसे-तैसे किनारे तक पहुंचा दिया लेकिन वो गंगा की तेज लहरों के बीच वो खुद किनारे तक नहीं पहुंच पाया और अचानक से गंगा में ओझल हो गया. फिलहाल एसडीआरएफ और जल पुलिस लड़के की खोज में जुटी हैं. लड़का ऋषिकेश के एक होटल में काम करता था जबकि लड़की लखनऊ से ऋषिकेश घूमने पहुंची थी.

sdrf rescue operations
गंगा में डूबा युवक.

By

Published : Jan 31, 2023, 7:55 PM IST

ऋषिकेश:गंगा के तेज बहाव में बह रही एक युवती को बचाने के दौरान उसका दोस्त डूब गया. फिलहाल स्टेट डिजास्टर रिस्पांस फोर्स (SDRF) और जल पुलिस डूबे हुए युवक को ढूंढने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन अभी तक युवक का कुछ पता नहीं लग पाया है. शाम होने के कारण ऑपरेशन रोक दिया गया है. सुबह फिर से युवक को ढूंढने का प्रयास किया जाएगा.

बता दें कि ये हादसा मंगलवार दोपहर बाद का है. घटना ऋषिकेश के तपोवन नीम बीच की है. लड़की लखनऊ से ऋषिकेश पहुंची थी. दरअसल, महेश त्रिपाठी (28 वर्ष, पुत्र ओम प्रकाश त्रिपाठी निवासी त्रिवेणी नगर बड़ी दुर्गा मंदिर के पास थाना हजरतगंज लखनऊ) और भूमिका (26) तपोवन नीम बीच पर एक टापू पर बैठे थे. इस बीच बातचीत के दौरान गंगा किनारे आते वक्त भूमिका का पैर फिसल गया और वो गंगा के तेज बहाव में बहने लगी. ये देखकर उसके दोस्त महेश ने भूमिका को बचाने का प्रयास किया. महेश ने गंगा में छलांग लगा दी.
पढ़ें-Youth Drown in Ganga: गंगा की तेज धारा में बहा युवक, पुलिस और SDRF तलाश में जुटी

इस दौरान महेश ने बमुश्किल भूमिका को तो गंगा के किनारे निकाल दिया लेकिन फिर वो खुद को बचाने की जद्दोजहद करने लगा. किनारे आने की कोशिशों के बीच महेश अचानक गंगा में ओझल हो गया. बताया जा रहा है कि युवक लखनऊ का रहने वाला है लेकिन वो ऋषिकेश के तपोवन स्थित एक होटल में काम करता है. वहीं, उसकी महिला मित्र भूमिका लखनऊ की ही रहने वाली है जो ऋषिकेश घूमने आई हुई थी. SDRF (State Disaster Response Force) इंचार्ज इंस्पेक्टर कविंद्र सजवाण ने बताया कि युवक को ढूंढने के लिए सर्च अभियान चलाया गया है, लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं लग पाया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details