उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश में इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत, झोलाछाप डॉक्टर फरार

ऋषिकेश में झोलाछाप डॉक्टर ने युवक के पेट दर्द होने पर इंजेक्शन लगा दिए. परिजनों का आरोप है इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत हो गई. युवक की मौत के बाद परिजनों ने क्लीनिक पर हंगामा किया तो झोलाछाप डॉक्टर फरार हो गया.

jholachhap doctor in rishikesh
ऋषिकेश में इंजेक्शन लगाने के बाद युवक की मौत

By

Published : Jan 17, 2022, 4:15 PM IST

Updated : Jan 17, 2022, 4:26 PM IST

ऋषिकेशःमुनी की रेती थाना अंतर्गत शीशम झाड़ी क्षेत्र में एक झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से ऑटो ड्राइवर की मौत का मामला सामने आया है. परिजनों ने बेटे की मौत पर झोलाछाप के क्लीनिक में जमकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद झोलाछाप डॉक्टर क्लीनिक में ताला लगाकर मौके से फरार हो गया. वहीं, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एम्स ऋषिकेश भेज दिया है.

परिजनों के मुताबिक, सोमवार की सुबह सुनील पाल (35) निवासी गली नंबर 12 शीशम झाड़ी के पेट में अचानक दर्द हुआ. इलाज के लिए परिजन सुनील को लेकर पास में ही क्लीनिक चलाने वाले तथाकथित बंगाली डॉक्टर के पास पहुंचे. क्लीनिक में पीड़ित को दवाई और दो इंजेक्शन लगाए गए. परिजनों का आरोप है कि इंजेक्शन लगाने के कुछ देर बाद ही सुनील की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. घर के बाहर सुनील ने उल्टी भी कर दी.

झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से युवक की मौत.

ये भी पढ़ेंःरामनगर की डॉक्टर ने गर्भवती को गंभीर हालत बताकर किया रेफर, घर पर हुई नॉर्मल डिलीवरी

डॉक्टर पर गलत इंजेक्शन और दवाइयां देने का आरोपःहालत बिगड़ने पर परिजन सुनील को लेकर पहले एक प्राइवेट अस्पताल पहुंचे. जहां डॉक्टरों ने सुनील को राजकीय चिकित्सालय के लिए रेफर कर दिया. राजकीय चिकित्सालय के डॉक्टरों ने चेकअप के बाद सुनील को मृत घोषित कर दिया. परिजनों का आरोप है कि झोलाछाप डॉक्टर के इंजेक्शन और गलत दवाइयां देने से ही सुनील की मौत हुई है.

झोलाछाप क्लीनिक पर ताला लगाकर हुआ फरारःसुनील की मौत पर गुस्साए परिजनों ने क्लीनिक में जाकर तोड़फोड़ की. जिसके बाद झोलाछाप क्लीनिक पर ताला जड़कर मौके से फरार हो गया. मृतक की पत्नी रीता पाल ने बताया कि उनके पति की मौत में सीधे-सीधे झोलाछाप की लापरवाही है. इसके लिए उन्होंने प्रशासन से झोलाछाप की जांच कर कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.

ये भी पढ़ेंःरुड़की सिविल अस्पताल ICU सुविधा से हुआ लैस, स्टाफ की कमी पड़ सकती है भारी

परिजनों ने पुलिस को नहीं दी लिखित तहरीरःवहीं, कैलाश गेट चौकी प्रभारी योगेश पांडे ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. पुलिस ने परिजनों से भी पूछताछ की है. फिलहाल, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की कार्रवाई की जा रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले में अग्रिम कार्रवाई करेगी. वहीं, खबर लिखे जाने तक परिजनों की ओर से कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है. इस मामले के बाद स्वास्थ्य विभाग की कार्यशैली पर भी सवाल खड़े हो गए हैं.

Last Updated : Jan 17, 2022, 4:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details