देहरादून:कोतवाली कैंट क्षेत्र के अंतर्गत बीजापुर डैम के पास स्थित नदी में नहाने गए छह दोस्तों में से एक की डूबने से मौत हो गई है. वहीं, युवकों की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने नदी में डूबे युवक को 108 एबुलेंस के जरिये कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया. जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. ऐसे में पुलिस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को देकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी है.
जानकारी के मुताबिक, रविवार के छह दोस्त मोहित, शैलेन्द्र, मनदीप, आशीष असवाल, भगवान सिंह और अमित कुमार बीजापुर डैम घूमने आए थे. जिसके बाद ये सभी दोस्त नदी में नहाने चल गए. इस बीच अमित कुमार नदी में डूब गया. जिसके बाद अमित के दोस्तों ने इसकी सूचना तुरंत बीजापुर डैम में स्थित कर्मचारियों को दी.
वहीं, डैम के कर्मचारियों ने चैनल गेट खोला और अमित को नदी से बाहर निकालकर इसकी सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने 34 वर्षीय अमित को 108 एम्बुलेंस के जरिये कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पढ़ें-हरिद्वार फूड प्वॉइजनिंग: मरीजों की संख्या बढ़कर हुई 122, कांग्रेस सदन में उठाएगी मुद्दा
कोतवाली कैंट प्रभारी ने बताया कि पुलिस को सूचना मिलते ही टीम तुरंत मौके पर पहुंची तो बीजापुर डैम के पास स्थित नदी किनारे एक युवक जो चित अवस्था में नदी के किनारे पड़ा हुआ था, जिसके सिर पर चोट के निशान भी थे. पुलिस द्वारा युवक को कोरोनेशन अस्पताल भिजवाया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. पुलिस द्वारा मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. साथ ही घटना के संंबंध में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है.