ऋषिकेश: त्रिवेणी घाट पर आज गंगा में नहाते वक्त तीन लोग डूबने लगे. घाट पर तैनात जल पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए डूब रहे 2 लोगों को बचा लिया, जबकि एक युवक की गंगा में डूबने से मौत हो गई.
ऋषिकेश के नाम घाट पर आज तीन लोग गंगा में स्नान कर रहे थे. तभी तीनों गंगा में डूबने लगे. तीनों को गंगा में डूबते देख आसपास चीख-पुकार मच गई. तभी घाट पर मौजूद जल पुलिस की टीम ने तत्परता दिखाते हुए तीनों को बचाने के लिए गंगा में कूद लगाई. कड़ी मशक्कत के बाद पुलिस ने गंगा में डूब रहे एक युवक और एक बच्चे को बचा लिया, जबकि तीसरा युवक गंगा में डूब गया.