उत्तराखंड

uttarakhand

ट्रेन के सामने कूदकर युवक ने की खुदकुशी, आर्थिक तंगी से था परेशान

By

Published : Sep 28, 2019, 7:59 AM IST

लंबे समय से घर में चल रही आर्थिक तंगी से परेशान होकर एक अधेड़ ने ट्रेन के सामने आकर आत्महत्या कर ली. पुलिस को रेलवे ट्रैक के पास से सुसाइड नोट मिला है.

आर्थिक तंगी से परेशान होकर युवक ने की आत्महत्या.

देहरादून: राजधानी में एक अधेड़ ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर मौत का रास्ता चुन लिया. सूचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने मृतक के पास से सुसाइड नोट बरामद किया. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें:हरीश रावत स्टिंग मामला: वकील पेश न होने से सुनवाई टली, 30 सिंतबर को होगी सुनवाई

पुलिस के मुताबिक ट्रेन की चपेट में आया मृतक 36 वर्षीय अखिलेश अपर नत्थनपुर का रहने वाला था. थाना नेहरू कॉलोनी प्रभारी दिलभर सिंह नेगी के मुताबिक मृतक के पास से सुसाइड नोट प्राप्त हुआ है, जिसमें मौत की वजह घर की आर्थिक तंगी को बताया गया है.

मृतक अखिलेश फड़ की ठेली लगाकर व्यवसाय करता था. सुसाइड नोट के मुताबिक वह काफी दिनों से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था. जिसके चलते उसने आत्महत्या का रास्ता अपनाया. फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details