उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

ऋषिकेश के युवा चित्रकार राजेश चंद्रा को सीएम ने किया सम्मानित - News Rishikesh

यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसेन डे के अवसर पर प्रदेश के रहने वाले चित्रकार राजेश चंद्रा और उनके दो कलाकारों की पेटिंग प्रकाशित हुई थी. जिसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवा चित्रकारों को सम्मानित किया है.

etv bharat
युवा चित्रकार राजेश चंद्रा को सीएम ने किया सम्मानित

By

Published : Aug 13, 2020, 5:01 PM IST

ऋषिकेश: विश्व सागर दिवस पर यूनाइटेड नेशन ने समुद्र बचाओ की पेंटिंग प्रदर्शनी का आयोजन किया गया था. जिसमें ऋषिकेश के रहने वाले चित्रकार राजेश चंद्रा और उनके दो कलाकारों की पेंटिंग यूनाइटेड नेशन वर्ल्ड ओसेन डे पर प्रकाशित हुई थी. इसको लेकर मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने युवा चित्रकारों को सम्मानित किया है.

युवा चित्रकार राजेश चंद्रा को सीएम ने किया सम्मानित

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा सम्मानित होने पर राजेश चंद्रा और उनकी टीम काफी उत्साहित नजर आई. राजेश चंद्रा ने मुख्यमंत्री को 'देश ही परिवार है' थीम पर बनाया चित्र भेंट किया. राजेश के इस चित्र को आस्ट्रेलिया राजदूत ने भी पसंद किया था. इसके साथ इन युवकों की कलाकारी के लिए उनके द्वारा सराहना पत्र भी भेजा गया है. कैलिफोर्निया में अपनी पेंटिंग के माध्यम से राजेश ने बताया कि कैसे उत्तराखंड के सभ्यता व दिनचर्या पर्यावरण को साथ लेकर चलती है. जिसके लिए उन्हें पुरस्कार दिया गया है.

राजेश चंद्रा को सीएम ने किया सम्मानित.

ये भी पढ़ें:बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के पिता कोरोना पॉजिटिव, AIIMS ऋषिकेश में भर्ती

मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने राजेश के बाल कलाकारों की सराहना करते हुए बताया कि हमारे देवभूमि में प्रतिभाओं की कमी नहीं है. हमारी सरकार सभी प्रतिभाओं के सहयोग के लिए हमेशा तत्पर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details