देहरादून:कोरोना वायरस के कारण केंद्र सरकार ने 21 दिनों का लॉकडाउन किया है. जिस कारण लोगों को दूसरे शहरों में जाने के लिए काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं, शहर से बाहर जाने वाले लोगों के लिए जिला प्रशासन ने पास की सुविधा कर दी है. जिला प्रशासन द्वारा कलक्ट्रेट कार्यालय में पास बनवाये जा रहे हैं. अगर किसी को ऑनलाइन ई-पास बनवाना है तो वह उचित कारण बताकर dehradun.nic.inकी वेबसाइट पर अप्लाई कर सकता है. वहीं, कलेक्ट्रेट में आ रहे लोगों की उचित समस्याओं के आधार पर ही पास दिए जा रहे है, बाकी लोगों की प्रार्थना पत्र को निरस्त किया जा रहा है.
किसी को अपने परिवार के पास जाना है, किसी को जरूरी काम से शहर से बाहर जाना है और किसी के घर कोई बीमार है. ऐसी पीड़ा सैकड़ों लोगों की है. ऐसे ही लोगों के लिए जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय में पास बनाये जा रहे है. कार्यालय में सुबह से काफी संख्या में लोग पास बनवाने के लिए पहुंच रहे है. कार्यालय में मेडिकल से जुड़ी समस्या और या फिर घर में किसी की मृत्यु हुई हो तो ऐसे ही लोगों को प्राथमिकता दी जा रही है. साथ ही पास बनाने के दौरान विभाग द्वारा सोशल डिसटेनिंग का भी पूरा ध्यान रखा जा रहा है.