देहरादून:चंपावत उपचुनाव में सीएम पुष्कर सिंह धामी के समर्थन में यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ चुनाव प्रचार करने टनकपुर पहुंचे. इस दौरान योगी आदित्यनाथ ने मंच से कुछ ऐसा कह दिया जिससे उत्तराखंड बीजेपी संगठन के माथे पर बल पड़ गये. भले ही थोड़ी ही देर बाद योगी आदित्यनाथ ने अपने इस बयान को कवर करने में देर नहीं लगाई. योगी आदित्यनाथ के इस बयान के बाद विधानसभा चुनावों में भीतरघात को लेकर की गई शिकायतों को भी बल मिला. आखिर टनकपुर में मंच से योगी आदित्यनाथ ने ऐसा क्या कुछ कहा आइये आपको बताते हैं.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज टनकपुर में रोड शो करने के बाद जनसभा को संबोधित करने पहुंचे. बारी-बारी ने से सभी नेताओं ने यहां अपना संबोधन दिया. आखिर में योगी आदित्यनाथ ने जनता को संबोधित करना शुरू किया. योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन की शुरुआत में मंच पर बैठे और सामने बैठे तमाम बीजेपी नेताओं का स्वागत किया. जिसके बाद उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत की. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने शुरुआती भाषण में कहा पहले विधानसभा चुनावों में उनका कार्यक्रम खटीमा में रैली करने का था. यह कार्यक्रम तय भी हो गया था, मगर अचानक से उनके कार्यक्रम को बदल दिया गया.