उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

तीन दिवसीय उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे यूपी CM योगी आदित्यनाथ, पैतृक गांव पंचूर भी जाएंगे

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ परिसंपत्ति बंटवारे के तहत अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को सौंपेंगे. वहीं, नए बने उत्तर प्रदेश के होटल का अनावरण भी करेंगे.

Uttarakhand News
योगी आदित्यनाथ

By

Published : Apr 27, 2022, 3:18 PM IST

Updated : Apr 27, 2022, 4:04 PM IST

देहरादून: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 3 मई से 5 मई तक उत्तराखंड दौरे पर रहेंगे. इस दौरान वह हरिद्वार और विधानसभा यम्केश्वर में अलग-अलग कार्यक्रमों में शामिल होंगे. बताया जा रहा है कि योगी आदित्यनाथ आगामी 3 मई को उत्तराखंड दौरे पर आएंगे.

इस दौरान 3 मई को हरिद्वार में यूपी-उत्तराखंड के बीच परिसंपत्ति बंटवारे के तहत अलकनंदा होटल को उत्तराखंड को सौंपेंगे. वहीं, नए बने उत्तर प्रदेश के होटल का अनावरण भी करेंगे. इसके बाद योगी आदित्यनाथ 4 मई को अपने गृह क्षेत्र यमकेश्वर में गुरु गोरखनाथ महाविद्यालय में बनाई गई अपने गुरु वैद्यनाथ की मूर्ति का अनावरण भी करेंगे. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दूसरी बार मुख्यमंत्री बनने के बाद पहली बार उत्तराखंड दौरे पर आ रहे हैं. वहीं बताया जा रहा है कि वह अपने गांव भी जा सकते हैं. हालांकि, अभी उनके गांव जाने का कार्यक्रम तय नहीं हुआ है.

योगी आदित्यनाथ का उत्तराखंड दौरा.

पढ़ें: सीएम धामी-योगी की मुलाकात का दिखने लगा आउटपुट, परिसंपत्ति बंटवारे का सर्वे शुरू

योगी आदित्यनाथ के भाई महेंद्र बिष्ट ने कहा है कि अभी तक उनके पास योगी आदित्यनाथ को लेकर कोई कार्यक्रम नहीं आया है. हां इतना जरूर है कि 2 या 3 तारीख को वह गांव की तरफ आ रहे हैं. जिस जगह पर योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं, उस जगह से घर की दूरी मात्र दो किलोमीटर की है और उम्मीदें ही है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ घर जरूर आएंगे. वह लंबे समय के बाद अगर घर आ रहे हैं, यह खुशी की बात है.

परिसंपत्ति विवाद पुराना: यूपी और उत्तराखंड के बीच परिसंपत्तियों के बंटवारे का यह मसला उत्तराखंड राज्य के अस्तित्व में आने वाले दिन से ही बना हुआ है. दरअसल, राज्य पुनर्गठन अधिनियम 2000 के तहत जब उत्तराखंड की स्थापना हुई थी, 75 प्रतिशत हिस्सा उत्तर प्रदेश ने अपने पास रखा था जबकि 25 फ़ीसदी उत्तराखंड को दिया था. जैसे-जैसे नवगठित राज्य में प्रगति होनी शुरू हुई, जरूरतें बढ़ने लगीं और हिस्से की आवाज भी उठने लगी. अधिनियम के तहत उत्तराखंड की नदियों, तालाबों, जलाशयों पर उत्तर प्रदेश सरकार का अधिकार था जिसका उत्तराखंड सरकार को काफी खामियाजा उठाना पड़ रहा था.

Last Updated : Apr 27, 2022, 4:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details