देहरादूनः उत्तराखंड के राजकीय महाविद्यालयों और इंटर कॉलेजों में नियुक्ति की मांग को लेकर योग प्रशिक्षित बेरोजगार महासंघ के बैनर तले योग प्रशिक्षित युवाओं ने सचिवालय कूच किया. हालांकि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को सचिवालय से पहले बैरिकेडिंग लगाकर रोक दिया. इससे नाराज योग प्रशिक्षितों ने सरकार और योग गुरु बाबा रामदेव के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और अपना आक्रोश व्यक्त किया.
योग योग प्रशिक्षित युवाओं का कहना है कि प्रशिक्षित बेरोजगार बीते 10 से 12 सालों से नियुक्ति की मांग को लेकर संघर्षरत हैं. उनका कहना है कि दो साल पहले 31 दिसंबर को मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश के 119 राजकीय महाविद्यालयों और एक-एक राजकीय इंटर कॉलेज में योग प्रशिक्षकों को नियुक्त करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन दो साल पूरे होने को हैं, अभी तक नियुक्ति का शासनादेश जारी नहीं हुआ है.
ये भी पढ़ेंःकट्टरपंथियों के किया विरोध, मां ने बेटी का दिया साथ, आज मासूम बन गई योगा एक्सपर्ट