देहरादून: कोरोना महामारी के बीच बाबा रामदेव का एलोपैथी पर टिप्पणी करना उनपर काफी भारी पड़ गया था. एक ओर जहां उन्हें केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन के कहने पर अपने बयान पर माफी मांगनी पड़ी थी वहीं, मामले में आईएमए ने बाबा के खिलाफ जमकर मोर्चा खोल दिया. कई राज्यों में बाबा रामदेव के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये गये.
कई राज्यों में बाबा रामदेव के खिलाफ दर्ज मुकदमों को लेकर योगगुरु ने अब सुप्रीम कोर्ट का रुख किया है. मामले में रामदेव ने सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दायर की है. जिसमें राज्यों में दर्ज मुकदमों को दिल्ली ट्रांसफर करने की मांग की गई है.