उत्तराखंड

uttarakhand

By

Published : Nov 27, 2019, 2:38 PM IST

ETV Bharat / state

जल्द बनकर तैयार हो जाएगा ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का पहला स्टेशन, 4 फरवरी से होगी शुरूआत

ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर बनने वाले रेलवे स्टेशन अब अपना आकार लेने लगे हैं. ऋषिकेश में बनने वाले पहले रेलवे स्टेशन की शुरुआत 4 फरवरी से हो सकती है.

yog-nagari-railway-station-will-start-from-february-4
योग नगरी

ऋषिकेशःतीर्थनगरी ऋषिकेश के साथ-साथ पहाड़ों पर जाने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन पर बनने वाला पहला रेलवे स्टेशन योग नगरी 4 फरवरी से शुरू हो जाएगा. रेलवे विकास निगम लिमिटेड के अधिकारी ओपी मालगुडी ने रेलवे स्टेशन को लेकर ईटीवी भारत के साथ जानकारी साझा की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का ड्रीम प्रोजेक्ट माना जाने वाला ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन पर बनने वाले रेलवे स्टेशन अब अपना आकार लेने लगे हैं. ऋषिकेश में बनने वाले पहले रेलवे स्टेशन की शुरुआत 4 फरवरी से हो सकती है.

उत्तराखंडवासियों के लिए अच्छी खबर.

इसको लेकर रेलवे विकास निगम लिमिटेड ने अपनी सभी तैयारियां 3 फरवरी तक पूरी कर लेने की बात कही है. रेल विकास निगम लिमिटेड के प्रोजेक्ट मैनेजर ओपी मालगुडी ने बताया कि इस रेलवे स्टेशन पर होने वाले कार्य युद्धस्तर पर किए जा रहे हैं. स्टेशन को शुरू करने का लक्ष्य 2 फरवरी का रखा गया है.

इसके लिए अधिकारी और कर्मचारी लगातार कार्य में जुटे हैं. उन्होंने बताया कि 2 फरवरी को रेल की पटरियों के साथ-साथ स्टेशन का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. कार्य पूरा होने के बाद 3 फरवरी को कमिश्नर रेलवे सेफ्टी रेल लाइन और स्टेशन का निरीक्षण करेंगे. जिसमें सब कुछ दुरुस्त पाए जाने के बाद 4 फरवरी से बाकायदा ट्रेनों का आवागमन शुरू हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंःनिर्माणाधीन न्यू ऋषिकेश रेलवे स्टेशन का बदला नाम, अब होगा योग नगरी ऋषिकेश

आरवीएनएल के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि वीरभद्र रेलवे स्टेशन से लेकर पुराने वन चौकी तक रेल लाइन का विस्तारीकरण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रेलवे स्टेशन तैयार होने के बाद यहां से आवागमन शुरू हो जाएगा. उन्होंने बताया कि इस रेलवे स्टेशन का नाम योग नगरी रेलवे स्टेशन होगा. इस स्टेशन में 3 प्लेटफार्म बनाया जाएंगे, जिसमें कुल 18 रेल लाइन होंगी. जिसमें तीन पैसेंजर लाइन होगी और इस स्टेशन पर वाशिंग लाइन भी रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details