देहरादून:उत्तराखंड में एक बार फिर से मौसम बदलने वाला है. प्रदेश के सभी जिलों में 9 और 10 सितंबर के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. उत्तराखंड मौसम विभाग ने मौसम का अलर्ट जारी करते हुए लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. इसके साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने भी बदलते मौसम को देखते हुए ही यात्रियों से यात्रा करने की अपील की है. साथ ही उत्तराखंड पुलिस ने किसी भी सहायता के लिए 112 नंबर जारी किया है.
बता दें उत्तराखंड मौसम विभाग ने प्रदेश के सभी जनपदों में 9 व 10 सितम्बर को येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक प्रदेश के पहाड़ी जिलों में गर्जना, बिजली चमकने के साथ बारिश होने की संभावना है. साथ ही संवेदनशील स्थानों पर भूस्खलन और चट्टान गिरने की भी आशंका हो सकती है. नदी नालों का जलस्तर बढ़ सकता है. निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति हो सकती है. जिसे देखते हुए मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है.
पढ़ें-कई जिलों में बारिश का सिलसिला जारी, उफान पर नदियां, कई सड़कें बंद, नैनीताल में सभी स्कूल बंद