देहरादून: भारतीय मौसम विभाग ने उत्तराखंड के उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिलों में आज और कल के लिए भारी बारिश, बिजली गिरने और तेज हवाओं के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने कहा कि भले ही आधे देश में प्री-मानसून के चलते बारिश हो रही है. उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी इलाकों और मध्य भारत के बड़े हिस्से में भी बारिश का बढ़ना तय है. रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी में बारिश या गर्जना के साथ बारिश हो सकती है.