देहरादून:उत्तराखंड वासियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक इस बार बारिश का ज्यादा असर कुमाऊं मंडल के जिलों में देखने को मिलेगा. वहीं कई जिलों में 24 और 25 अगस्त को चमक और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
पढ़ें- बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को हार्ट अटैक, ऋषिकेश AIIMS रेफर
उत्तराखंड में बीते कई दिनों से बारिश ने कहर बरपा रखा है. बीते रविवार को उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के आराकोट और त्यूणी क्षेत्र में बादल फटा था. इस आपदा में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं करोड़ों रुपए का नुकसान भी हुआ था. ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग की चेतावनी ने उत्तराखंड वासियों को डरा दिया था. मौसम विभाग के चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट पर है. साथ ही आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में एनडीआरएफ को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.