उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड के कई जिलों में बारिश का येलो अलर्ट, पहाड़ों पर बढ़ सकती हैं मुश्किलें - देहरादून न्यूज

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से बारिश ने कहर बरपा रखा है. बीते रविवार को उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के आराकोट और त्यूणी क्षेत्र में बादल फट गया था. ऐसे में मौसम विभाग के अलर्ट ने एक बार फिर उत्तराखंड वासियों को डरा दिया है.

कॉन्सेट इमेज

By

Published : Aug 23, 2019, 6:09 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड वासियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मौसम विभाग ने एक बार फिर उत्तराखंड में तेज बारिश की संभावना जताई है. मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने प्रदेश के कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के मुताबिक इस बार बारिश का ज्यादा असर कुमाऊं मंडल के जिलों में देखने को मिलेगा. वहीं कई जिलों में 24 और 25 अगस्त को चमक और गरज के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.

पढ़ें- बाबा रामदेव के सहयोगी आचार्य बालकृष्ण को हार्ट अटैक, ऋषिकेश AIIMS रेफर

उत्तराखंड में बीते कई दिनों से बारिश ने कहर बरपा रखा है. बीते रविवार को उत्तरकाशी जिले की मोरी तहसील के आराकोट और त्यूणी क्षेत्र में बादल फटा था. इस आपदा में 16 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी. वहीं करोड़ों रुपए का नुकसान भी हुआ था. ऐसे में एक बार फिर मौसम विभाग की चेतावनी ने उत्तराखंड वासियों को डरा दिया था. मौसम विभाग के चेतावनी के बाद आपदा प्रबंधन विभाग भी अलर्ट पर है. साथ ही आपदा ग्रस्त क्षेत्रों में एनडीआरएफ को भी अलर्ट रहने के लिए कहा गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details