देहरादून: साल 2022 की विदाई में अब महज कुछ घंटों का ही वक्त बचा है. साल 2022 उत्तराखंड के लिए कई मायने में बेहद खास तो कई मायने के बेहद खराब साबित हुआ है. तो वहीं, खेल जगत में इस साल उत्तराखंड के तमाम खिलाड़ियों ना सिर्फ उत्तराखंड का मान बढ़ाया बल्कि, देश दुनिया में सुर्खियां भी बटोरी. हालांकि, साल के अंत से पहले उत्तराखंड के रुड़की के रहने वाले ऋषभ पंत की गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई, जिसमें ऋषभ पंत घायल हो गए हैं.
साल 2022 उत्तराखंड के तमाम खिलाड़ियों के लिए कई बड़ी सौगात लेकर आया था. क्योंकि देहरादून के रहने वाले अभिमन्यु ईश्वर को न सिर्फ भारतीय टीम में जगह मिली बल्कि इंटरनेशनल मैच में कप्तानी करने का भी मौका मिला. तो वहीं, देहरादून की स्नेहा राणा ने भी टीम इंडिया में अपनी जगह बनाने में कामयाब हुई. इसके अलावा देहरादून स्थित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय स्तर के मुकाबले खेले गए, जिसमें क्रिकेट जगत के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी खेलते नजर आए.
देहरादून की स्नेह राणा ने टीम इंडिया में बनाई जगह:देहरादून की स्नेह राणा ने घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर एक बार फिर टीम इंडिया में जगह बनाई. एक बार फिर देवभूमि की बेटी ने उत्तराखंड का नाम रोशन किया. भारतीय महिला क्रिकेट टीम में उत्तराखंड की दो बेटियां खेल रही है. इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में डेब्यू करते हुए देहरादून की स्नेह राणा ने शानदार प्रदर्शन किया. स्नेह राणा ने पहली पारी में शानदार गेंदबाजी करते हुए 39.2 ओवर में 131 रन देकर चार विकेट झटके थे.
ये भी पढ़ें-चमोली: भू धंसाव से प्रभावित जोशीमठ के 574 परिवार, मकानों में दो इंच मोटी दरारें, ग्राउंड रिपोर्ट
उत्तराखंड में लगा क्रिकेट सितारों का मेला:रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पांच दिन भारत समेत आठ टीमों के बीच टी-20 मुकाबला खेला गया. इंडिया लीजेंड्स की टीम क्रिकेट के भगवान सचिन तेंदुलकर की कप्तानी में दो मुकाबले खेले. हालांकि, ये मुकाबले राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडिमय में 21 से 25 सितंबर तक रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के छह मैच खेले गए. इनमें दो मैच इंडिया लीजेंड्स टीम के साथ खेले गए हैं. इसके अलावा वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका, श्रीलंका, ऑस्ट्रेलिया एवं बांग्लादेश के लीजेंड्स खेलते नजर आए. यह पहला मौका रहा जब दूनवासियों को इन दिग्गजों को देहरादून में खेलते हुए देखने का मौका मिला.
क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड पर लगा पैसे मांगने का आरोप:उत्तराखंड के क्रिकेट ही नहीं बल्कि खेल जगत में इस वक्त हड़कंप मच गया, जब क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड एक गंभीर विवाद में उलझ गई. दरअसल, एसोसिएशन पर एक युवा क्रिकेट खिलाड़ी से 10 लाख रुपये की मांग करने और उसके साथ मारपीट के आरोप लगे, जिसके बाद एसोसिएशन के 7 पदाधिकारियों के खिलाफ पुलिस केस दर्ज हो गया.