उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Chardham Yatra 2023: केदारनाथ के रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक बंद, अगले 7 दिन तक भारी बारिश-बर्फबारी का अलर्ट - चारधाम यात्रा 2023

उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में मौसम खराब है. खराब मौसम की मार केदारनाथ धाम तीर्थयात्रा के रजिस्ट्रेशन पर भी पड़ी है. केदारनाथ धाम में बर्फबारी के चलते फिलहाल यहां जाने वाले तीर्थयात्रियों के रजिस्ट्रेशन रोक दिए गए हैं. फिलहाल 30 अप्रैल तक रजिस्ट्रेशन रोके गए हैं. मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक केदारनाथ और बदरीनाथ इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है.

Chardham Yatra 2023
केदारनाथ धाम

By

Published : Apr 24, 2023, 9:35 AM IST

Updated : Apr 24, 2023, 1:06 PM IST

ऋषिकेश:केदारनाथ धाम में भारी बर्फबारी होने की वजह से यात्रियों के लिए फिलहाल रजिस्ट्रेशन पर रोक लगा दी गई है. इस संबंध में जनपद देहरादून के एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर खुद ऋषिकेश पहुंचे. उन्होंने यात्रा ट्रांजिट कैंपस का निरीक्षण कर यात्रियों को केदारनाथ धाम के बंद किए गए रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया. यात्रा के दौरान पुलिस को सहयोग देने के लिए भी कहा. ट्रैफिक व्यवस्था का निरीक्षण करने के बाद एसएसपी वापस देहरादून लौट गए.

बर्फबारी के कारण केदारनाथ यात्रा के रजिस्ट्रेशन बंद: रविवार को वीकेंड के मौके पर एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ऋषिकेश पहुंचे. सबसे पहले उन्होंने यात्रा ट्रांजिट कैंपस का निरीक्षण किया. मौके पर पुलिस कर्मियों को उन्होंने यात्रियों की हर समस्या को गहराई से सुनने और उसका समाधान तत्परता से करने के निर्देश दिए. मौके पर एसएसपी ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले यात्रियों के साथ बातचीत की. उनको भारी बर्फबारी की वजह से केदारनाथ धाम के बंद किए गए रजिस्ट्रेशन के बारे में जानकारी देकर जागरूक किया.

ऋषिकेश में तीर्थयात्रियों से मिले एसएसपी: एसएसपी ने बताया कि भारी बर्फबारी की वजह से फिलहाल रजिस्ट्रेशन बंद किए गए हैं. जो व्यवस्था बनते ही खोल दिए जाएंगे. यात्रियों से मुलाकात करने के बाद एसएसपी चंद्रभागा पुल से लेकर श्यामपुर फाटक हते हुए नेपाली फार्म पहुंचे. पूरे रास्ते एसएसपी ट्रैफिक व्यवस्था पर खुद नजर रखते हुए दिखाई दिए. उन्होंने अधीनस्थ पुलिस कर्मियों से ट्रैफिक व्यवस्था के बारे में फीडबैक भी लिया. अधिकारियों को रूट प्लान समय-समय पर जरूरत के हिसाब से लागू करने के लिए फिर से निर्देशित किया.

एसएसपी ने श्रद्धालुओं से सहयोग करने की अपील की: एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने कहा कि सड़कें संकरी हैं. ट्रैफिक बहुत ज्यादा है. इसलिए पुलिस की तत्परता से ही ट्रैफिक को नियंत्रित किया जा सकता है. किसी भी प्रकार की लापरवाही ट्रैफिक व्यवस्था को चलाने में ना की जाए. एसएसपी ने बताया कि चारधाम यात्रा का प्रवेश द्वार होने की वजह से वह लगातार तमाम व्यवस्थाओं की मॉनिटरिंग खुद कर रहे हैं. लगातार अधिकारियों से फीडबैक भी लेने में लगे हुए हैं. ट्रैफिक व्यवस्था को लेकर वह बार-बार ऋषिकेश का दौरा कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि पुलिस हर तरीके से ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने का प्रयास कर रही है.
ये भी पढ़ें:चारधाम यात्रा में मौसम बढ़ा सकता है मुश्किलें, निपटने के लिए डीजीपी ने अधिकारियों को किया निर्देशित

देहरादून एसएसपी ने बताया कि उन्होंने यात्रियों से केदारनाथ धाम के बंद हुए रजिस्ट्रेशन की वजह से हो रही दिक्कतों को लेकर पुलिस का सहयोग करने की अपील की है. मौके पर एसपी देहात कमलेश उपाध्याय कोतवाल खुशीराम पांडे एसएसआई दर्शन सिंह काला उपस्थित रहे.

चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन नंबर: चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. फिलहाल केदारनाथ धाम के लिए रजिस्ट्रेशन 30 अप्रैल तक रोके गए हैं. चारधाम यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन टोल फ्री नंबर 1364 (उत्तराखंड से) या 0135-1364 या 0135-3520100 पर कॉल करके कराया जा सकता है. उत्तराखंड सरकार के मुताबिक चारधाम यात्रा के लिए अब तक 15 लाख से भी ज्यादा यात्री अपना पंजीकरण करवा चुके हैं.

25 अप्रैल से शुरू हो रही है केदारनाथ यात्रा:उत्तराखंड की चारधाम यात्रा 2023 शनिवार 22 अप्रैल से शुरू हो चुकी है. 22 अप्रैल को उत्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री धामों के कपाट खुल चुके हैं. 25 अप्रैल यानी मंगलवार को केदारनाथ धाम के कपाट खुलने हैं. 27 अप्रैल को बदरीनाथ धाम के कपाट खुलेंगे.

बदरीनाथ केदारनाथ में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट:उधर मौसम विभाग ने अगले 7 दिनों तक केदारनाथ और बदरीनाथ इलाकों में भारी बर्फबारी और बारिश का अलर्ट जारी किया है. चारधाम यात्रा पर जाने से पहले पौड़ी चुंगी में पुलिस टीम और स्थानीय प्रशासन द्वारा पर्यटकों को लगातार मौसम की चेतावनी के बारे में सूचित किया जा रहा है.

Last Updated : Apr 24, 2023, 1:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details