देहरादून में पार्किंग के लिए यातायात मित्र होंगे तैनात देहरादून: 08 और 09 दिसंबर को एफआरआई में इन्वेस्टर्स समिट के मद्देनजर देहरादून शहर में अस्थाई अतिक्रमण हटाया गया था. जिसके बाद पिछले दो दिनों में यातायात व्यवस्था बेहतर हो गई थी. अब इन्वेस्टर्स समिट के बाद दोबारा अस्थाई अतिक्रमण न हो, उसके लिए देहरादून एसएसपी अजय सिंह ने शहर की सड़कों पर उतर कर अस्थाई अतिक्रमण करने वाले लोगों के खिलाफ मोर्चा खोला.
यातायात व्यवस्था सुधारने सड़क पर उतरे एसएसपी: एसएसपी यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए खुद सड़कों पर उतरे. ऐसे में अतिक्रमण करने वाले लोगों में हड़कंप मचा रहा. एसएसपी अजय सिंह आढ़त बाजार पहुंचे और उन्होंने व्यापारियों को सख्त हिदायत दी है कि कोई भी व्यापारी सड़कों पर अतिक्रमण नहीं करेगा. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने दुकानों के बाहर व्यवस्थित पार्किंग के लिए यातायात मित्र नियुक्त करने के निर्देश दिए हैं.
पार्किंग व्यवस्था के लिए व्यापारियों का ग्रुप बनेगा: एसएसपी अजय सिंह ने सोमवार को भी यातायात व्यवस्था का जायजा लेने के लिए राजपुर रोड, ईसी रोड, चकराता रोड, सहारनपुर रोड और घंटाघर के आसपास क्षेत्र का स्थलीय, निरीक्षण किया था. वहीं अब एसएसपी ने यातायात व्यवस्था को लेकर सहारनपुर चौक के पास बाजार का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने सभी थाना प्रभारियों को निर्देश दिए हैं कि वह अपने-अपने क्षेत्र में दुकानों के बाहर अव्यवस्थित पार्किंग के संबंध में संबंधित व्यापारियों के साथ बैठक करेंगे. प्रत्येक क्षेत्र में 20 से 25 दुकानदारों का एक ग्रुप बनाया जाए.
अतिक्रमण रोकने की कोशिश: एसएसपी अजय सिंह ने बताया है कि जिस तरीके से इन्वेस्टर्स समिट के चलते यातायात व्यवस्था बहुत अच्छी रही है, उसको लोगों ने सराहा है. इसका कारण यह था कि जो अस्थाई अतिक्रमण सड़कों पर हो रखा था, उस अतिक्रमण को सभी विभागों ने मिलकर हटाया. शहर को सुंदर बनाया गया है. अस्थाई अतिक्रमण दोबारा से ना हो जिससे जाम में राहत मिल सके. जिन व्यापारियों की दुकानें सड़कों पर हैं लेकिन उनके पास पार्किंग की जगह नहीं है और जब लोग आते हैं तो सड़क के किनारे ही गाड़ियां खड़ी कर देते हैं उनके कारण जाम की स्थिति बनती है.
यातायात मित्र सुलझाएगा पार्किंग की समस्या: एसएसपी ने ऐसे व्यापारियों से आग्रह किया है कि 20 से 25 व्यापारी मिलकर एक यातायात मित्र जिसको उन्हें उपलब्ध कराएंगे और उनका जो भी मिनिमम चार्ज होगा वह व्यापारी वहन करेंगे. साथ ही दुकानदारों की ओर से नियुक्त व्यक्ति को यातायात पुलिस की ओर से ट्रेनिंग और वर्दी दी जाएगी. यातायात मित्र की नियुक्ति प्रत्येक क्षेत्र में की जाएगी. दुकानों के बाहर पार्किंग से यातायात व्यवस्था बाधित न हो और अनावश्यक रूप से दुकानों के बाहर कोई वाहन खड़ा ना रहे.
ये भी पढ़ें: देहरादून में ISBT के पास अतिक्रमण पर चला पीला पंजा