उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

BJP में रहते हुए भी कांग्रेस को यादों में संजोए थे यशपाल आर्य, सामने आई सच्चाई! - यशपाल आर्य न्यूज

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य ने अपना इस्तीफा सौंपने के बाद बुधवार को यमुना कॉलोनी स्थित मंत्री आवास को भी खाली कर दिया. राज्य संपत्ति विभाग की निगरानी में यशपाल आर्य से सरकारी आवास खाली कराया गया. इस दौरान यशपाल आर्य के निजी सामान को सरकारी आवास से शिफ्ट किया गया.

यशपाल आर्य
यशपाल आर्य

By

Published : Oct 13, 2021, 10:25 PM IST

देहरादून: कुमाऊं के एक बड़े चेहरे के रूप में खुद को स्थापित करने वाले यशपाल आर्य भले ही 2016 में कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गए हों. लेकिन बीजेपी में रहते हुए भी उनका कांग्रेस के प्रति मोह खत्म नहीं हुआ था. भाजपा में करीब 5 सालों में रहने के बावजूद उनका दिन कांग्रेस को ही चाहता रहा. जी हां मंत्री आवास को खाली करने के दौरान यशपाल आर्य के सामान से कुछ ऐसी तस्वीरें दिखाई दीं, जो उनके कांग्रेस से जुड़ाव को जाहिर करती हैं.

हाल ही में कांग्रेस में शामिल हुए यशपाल आर्य ने अपना इस्तीफा सौंपने के बाद बुधवार को यमुना कॉलोनी स्थित मंत्री आवास को भी खाली कर दिया. राज्य संपत्ति विभाग की निगरानी में यशपाल आर्य से सरकारी आवास खाली कराया गया. इस दौरान यशपाल आर्य के निजी सामान को सरकारी आवास से शिफ्ट किया गया.

पढ़ें-बीजेपी में भी ALL IS NOT WELL, काऊ के इस बयान से मची हलचल

दरअसल, यशपाल आर्य को कैबिनेट मंत्री के तौर पर यमुना कॉलोनी में सरकारी आवास को आवंटित किया गया था. जबकि इससे पहले भी यशपाल आर्य कांग्रेस सरकार में मंत्री थे और इस दौरान भी उन्हें यमुना कॉलोनी के सरकारी आवास नंबर R-7 को आवंटित किया गया था. वह लंबे समय से इसी आवास में रह रहे थे.

पिछले करीब 10 सालों से इस आवास में रह रहे यशपाल आर्य को भाजपा छोड़ने के बाद आवास खाली करना पड़ा है. यशपाल आर्य के सामान को शिफ्ट करने के दौरान उनके आवास से कुछ ऐसी तस्वीरें भी दिखाई दीं, जिसे देखकर यह साफ कहा जा सकता है कि भले ही वह पिछले 5 साल से भाजपा में थे, लेकिन उनका मन कांग्रेस में ही था.

पढ़ें-सरिता आर्य से कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने की बातचीत, यशपाल की 'घर वापसी' से हैं नाराज

दरअसल राहुल गांधी और पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उनकी खींची गई तस्वीरें सरकारी आवास से शिफ्ट की गई है. जाहिर है कि कांग्रेस और कांग्रेस के नेताओं के साथ पुरानी यादों को यशपाल आर्य कभी नहीं भुला पाए और यही कारण रहा कि आखिरकार उन्होंने भाजपा को छोड़कर कांग्रेस में ही जाना सही समझा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details