देहरादूनः समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कैबिनेट बैठक के बाद विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने समाज कल्याण से जुड़ी कई योजनाओं की समीक्षा की तो वहीं कुछ नए सुझावों के साथ-साथ उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. समाज कल्याण की याजनाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. जबकि, मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी.
समाज कल्याण की याजनाओं के लिए जारी होगा हेल्पलाइन नंबर
उन्होंने कहा कि समाज कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं को संचालित करने के लिए टेक्निकल एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा. समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक समेत अन्य को विभाग में संचालित योजनाओं से संबंधित समस्या का समाधान किया जाएगा और उन्हें लाभ प्रदान करने में मदद दी जाएगी.