उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

मेधावी छात्र-छात्राओं के सपनों में बाधा नहीं बनेगी गरीबी, सरकार देगी नि:शुल्क कोचिंग

समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने विभागीय अधिकारियों की बैठक ली. इस दौरान कई योजनाओं पर विस्तर से चर्चा की गई.

yashpal arya
यशपाल आर्य

By

Published : May 28, 2021, 9:27 PM IST

Updated : May 28, 2021, 9:48 PM IST

देहरादूनः समाज कल्याण मंत्री यशपाल आर्य ने कैबिनेट बैठक के बाद विधानसभा में विभागीय अधिकारियों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने समाज कल्याण से जुड़ी कई योजनाओं की समीक्षा की तो वहीं कुछ नए सुझावों के साथ-साथ उन्होंने प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए. समाज कल्याण की याजनाओं के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया जाएगा. जबकि, मेधावी छात्रों को नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी.

समाज कल्याण की याजनाओं के लिए जारी होगा हेल्पलाइन नंबर

उन्होंने कहा कि समाज कल्याण से संबंधित विभिन्न योजनाओं को संचालित करने के लिए टेक्निकल एजेंसी का चयन कर लिया जाएगा. समाज कल्याण से संबंधित योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए एक हेल्पलाइन नंबर बनाया जाएगा, जिसके माध्यम से विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिक समेत अन्य को विभाग में संचालित योजनाओं से संबंधित समस्या का समाधान किया जाएगा और उन्हें लाभ प्रदान करने में मदद दी जाएगी.

ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड में 75,000 दिव्यांगों में से 15,000 के बने यूडीआईडी कार्ड

मेधावी छात्रों को दिया जाएगा निशुल्क कोचिंग

वहीं, बैठक में कहा गया कि आर्थिक तंगी के कारण मेधावी छात्रों को शिक्षा से वंचित नहीं होने दिया जाएगा. इस संबंध में श्रेष्ठ कोचिंग का प्रबंध तकनीकी एवं प्रशासनिक क्षेत्रों के प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए नि:शुल्क कोचिंग दी जाएगी. बैठक में बाबू जगजीवन राम छात्रावास का प्रस्ताव केंद्र सरकार को भेजने का निर्देश दिया गया. बैठक में प्रमुख सचिव एल फैनई, अपर सचिव रामविलास यादव आदि मौजूद रहे.

Last Updated : May 28, 2021, 9:48 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details