देहरादून: धामी सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे यशपाल आर्य के पार्टी छोड़ने की बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक ने मंगलवार (26 अक्टूबर) को बड़ी वजह बताई है. उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य को हार का डर सता रहा था. इसलिए उन्होंने पार्टी छोड़ी.
मदन कौशिक का खुलासा- 'यशपाल आर्य को सता रहा था हार का डर, इसलिए BJP छोड़ी' - उत्तराखंड लेटेस्ट न्यूज
यशपाल आर्य को विश्वास नहीं था कि वे अपनी सीट जीत पाएंगे. इसलिए उन्होंने बीजेपी का दामन छोड़ दिया. ये कहना है कि बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक का.
बता दें कि हाल ही में उत्तराखंड के अंदर बीजेपी को बड़ा झटका लगा. जब दिग्गज नेता और बीजेपी सरकार में कैबिनेट मंत्री यशपाल आर्य अपने बेटे और नैनीताल विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक संजीव आर्य कांग्रेस में हुए थे. यशपाल आर्य ने तो पार्टी ने बीजेपी छोड़ने और कांग्रेस शामिल होने की वजह आंतरिक लोकतंत्र बताया था. उनका कहना था कि बीजेपी में किसी को भी बोलने की आजादी नहीं है, जबकि कांग्रेस में सब अपनी बात रख सकते हैं.
वहीं जब इस बारे में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक को सवाल किया तो उन्होंने कहा कि यशपाल आर्य को ऐसा विश्वास था कि वे अपनी सीट नहीं जीत पा रहे हैं. हालांकि पार्टी ने उन्हें विश्वास दिलाया की वे अपनी सीट जीतेंगे, लेकिन शायद उन्हें ऐसा नहीं लगता था. वहीं उन्होंने हरक सिंह रावत को लेकर कहा कि उन्हें ऐसा नहीं लगता है. वे ऐसा नेता जो 10 सीटें जीताने के दम रखते हैं.