देहरादून: उत्तराखंड के अंदर कांग्रेस में इन दिनों बवाल मचा हुआ (Discord in Uttarakhand Congress) है. कांग्रेस के कई नेताओं ने बागी तेवर अपनाए हुए हैं और सार्वजनिक मंचों के जरिए अपना गुस्सा भी जाहिर कर रहे हैं. धारचूला से कांग्रेस विधायक हरीश धामी (Harish Dhami) ने तो कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव तक पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. ऐसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने पार्टी को डैमेज कंट्रोल करने में लगे हुए हैं. यशपाल आर्य (Yashpal Arya advice) ने हरीश धामी समेत नाराज नेताओं को नसीहत भी दी है.
नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य (Leader of Opposition Yashpal Arya) ने कांग्रेस में मचे बवाल को शांत करने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है. यशपाल आर्य ने जहां सबसे पहले जाकर पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह से मुलाकात की. उसके बाद अब वह लगातार कांग्रेस के विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. क्योंकि कांग्रेस ने सबसे बड़ी उथल-पुथल और नाराजगी जो देखने को मिल रही है, वह नेता प्रतिपक्ष को लेकर दिख रही है. इस सब को देखते हुए यशपाल आर्य विधायकों के आवास पर पहुंच कर उन्हें मानने की कोशिश कर रहे हैं.
पढ़ें-'कांग्रेस से नहीं संभल रहा अपना घर, झगड़ा तो खत्म करें', घोटाले के आरोप पर बोले धन सिंह रावत