देहरादून: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को ज्यादा यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है. सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस तरह-तरह के प्रयोग करती है. ऐसे ही एक प्रयोग देहरादून में पुलिस ने भी किया. यहां ट्रैफिक कर्मी को पुलिस ने यमराज की वेशभूषा में सड़कों पर उतारा.
यमराज की वेशभूषा पहन सड़क पर घूम रहे ट्रैफिक कर्मी कुंवर सिंह बिष्ट ने लोगों को सड़कों ट्रैफिक नियम का पाढ़ पढ़ा रहे हैं और ऐसे लोगों को चेतावनी भी दी, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालते है, बल्कि दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में सड़क हादसों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी हादसों की 'रफ्तार'