उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

Road Safety Week: देहरादून की सड़कों पर दिखे साक्षात यमराज, लोगों को पढ़ाया ट्रैफिक नियमों का पाठ - सड़क सुरक्षा सप्ताह

यमराज का काम लोगों के प्राण हरना होता है, लेकिन उत्तराखंड का राजधानी देहरादून में आजकल यमराज लोगों को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाते देखा जा रहा है. देहरादून में यमराज लोगों को सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान ट्रैफिफ नियमों की जानकारी दे रही है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Jan 14, 2023, 4:45 PM IST

देहरादून की सड़कों पर दिखे साक्षात यमराज.

देहरादून: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने और लोगों को ज्यादा यातायात के नियमों का पालन कराने के लिए हर साल सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया जाता है. सड़क सुरक्षा नियमों के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए पुलिस तरह-तरह के प्रयोग करती है. ऐसे ही एक प्रयोग देहरादून में पुलिस ने भी किया. यहां ट्रैफिक कर्मी को पुलिस ने यमराज की वेशभूषा में सड़कों पर उतारा.

यमराज की वेशभूषा पहन सड़क पर घूम रहे ट्रैफिक कर्मी कुंवर सिंह बिष्ट ने लोगों को सड़कों ट्रैफिक नियम का पाढ़ पढ़ा रहे हैं और ऐसे लोगों को चेतावनी भी दी, जो ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने पर न सिर्फ अपनी जान जोखिम में डालते है, बल्कि दूसरों की जिंदगी से भी खिलवाड़ करते हैं.
पढ़ें-उत्तराखंड में सड़क हादसों पर चौंकाने वाली रिपोर्ट, ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ी हादसों की 'रफ्तार'

बता दें कि हर साल 11 जनवरी से 17 जनवरी सड़क सुरक्षा सप्ताह मनाया जाता है. इस दौरान दो पहिया वाहन चालकों को हेलमेट और चार पहिया वाहन चालकों को सीट बेल्ट लगाने के साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमों को पालन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. सरकार और पुलिस की कोशिश है कि प्रदेश में सड़क दुर्घटनाएं में कमी लाए.

चौंकाते हैं सड़क हादसों के आंकड़े: उत्तरांखंड में 5 सालों में लगभग सात हजार के अधिक सड़क दुर्घटनाएं हुई है. इस सड़क हादसों में पांच हजार रुपए से ज्यादा लोगों ने अपनी जान गंवाई है. साल 2022 में 500 से ज्यादा सड़क हादसे हुए हैं. जिसमें 300 लोगों की मौत हुईं. उत्तराखंड में सबसे ज्यादा सड़क हादसे गढ़वाल क्षेत्र में हो रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details