उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

साहिया अस्पताल में दो साल से खराब पड़ी है एक्स-रे मशीन, भटकने को मजबूर हैं मरीज - patients are not getting treatment

विकासनगर के जौनसार बावर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की हालत बदहाल है. साहिया अस्पताल में एक्स-रे मशीन दो साल से खराब पड़ी है.

vikasnagar news
अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं की कमी.

By

Published : May 26, 2020, 1:25 PM IST

विकासनगर:विकासनगर मेंजौनसार बावर क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाल स्थिति देखने को मिली. यहां के जनप्रतिनिधियों ने अस्पतालों में विशेषज्ञ की तैनाती की मांग को लेकर कई बार धरना प्रदर्शन किए गए. लेकिन सरकार ने कोई भी सुनवाई नहीं की. स्वास्थ्य केंद्रों में जांच संबंधी उपकरण या तो खराब पड़े हैं या हैं ही नहीं.

अस्पताल में मरीजों के लिए सुविधाओं की कमी.

बता दें कि सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया में एक्स-रे मशीन दो साल से खराब पड़ी हुई है. स्थानीय जनप्रतिनिधियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कई बार जौनसार बावर के अस्पतालों में डॉक्टरों और स्वास्थ्य उपकरणों को लगाने की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन भी किए. वहीं पहाड़ी क्षेत्र साहिया में स्वास्थ्य सेवाओं के बदहाल होने के कारण क्षेत्र की गर्भवती महिलाओं और बच्चों को बीमारी के इलाज के लिए 150 किलोमीटर की दूरी तय करने को मजबूर होना पड़ता है.

यह भी पढ़ें:दून के डॉक्टरों ने 'कॉकलेट' से बनाई 'संजीवनी', मरीजों को मिल रहा 'रिलीफ'

ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए एक 12 साल के बच्चे के हाथ में फ्रैक्चर था लेकिन एक्स-रे मशीन खराब थी. वहीं एक गर्भवती महिला की जांच के लिए अल्ट्रासाउंड की मशीन तक अस्पताल में उपलब्ध नहीं है. ऐसे में मरीजों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. कई बार वाहन दुर्घटनाओं और पहाड़ी से गिरने से घायल हुए लोगों को इन अस्पतालों में लाया जाता है, लेकिन प्राथमिक उपचार के बाद इन अस्पतालों से मरीजों को रेफर कर दिया जाता है. इसके चलते कई बार रेफर मरीज रास्ते में ही दम तोड़ देते हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया 30 बेडों का अस्पताल है. बावजूद इसके यहां पर ना तो कोई विशेषज्ञ डॉक्टर है और ना ही अल्ट्रासाउंड, एक्स-रे की सुविधा मरीजों को मिलती है.

यह भी पढ़ें:महान हॉकी खिलाड़ी बलबीर सिंह सीनियर का राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र साहिया के प्रभारी अधीक्षक डॉक्टर विक्रम सिंह तोमर ने बताया कि यहां विशेषज्ञों के पद रिक्त हैं, जबकि विशेषज्ञ के सापेक्ष सामान्य डॉक्टर कार्यरत हैं. उन्होंने कहा कि एक्स-रे मशीन खराब पड़ी हुई है. उच्च अधिकारियों से डिजिटल एक्स-रे मशीन की मांग की गई है. अल्ट्रासाउंड मशीन साहिया में थी, लेकिन यहां पर रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण उच्च अधिकारियों द्वारा अल्ट्रासाउंड मशीन देहरादून मंगाई गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details