देहरादून:कांग्रेस भवन में टंगा एक बैनर चर्चा का विषय बना हुआ है. बैनर में कांग्रेस नेता हरेंद्र सिंह लाडी को शुभकामनाएं दी गई हैं. हाल ही में हरेंद्र सिंह को किसान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. इस बैनर के माध्यम से उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की गई है. लेकिन भूलवश किसी ने बैनर में हरेंद्र सिंह लाडी को उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी का अध्यक्ष बता दिया है.
बता दें, लाडी नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य के काफी करीबी माने जाते हैं. उन्हें सुशील राठी की जगह किसान कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. हालांकि, बैनर में हुई गलती का संज्ञान लेते हुए कांग्रेस प्रदेश मुख्यालय में नया बैनर लगा दिया गया है.