देहरादून: आगामी वन दरोगा भर्ती परीक्षा के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने कमर कस ली है. वन दरोगा भर्ती परीक्षा आगामी 11 जून को आहूत की जानी है. जिसके लिए 5 जून से आयोग की वेबसाइट पर परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे. बता दें कि दरोगा भर्ती परीक्षा पूर्व में गड़बड़ी के चलते रद्द कर दी गई थी.
वन दरोगा भर्ती के लिए उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने फुल प्रूफ प्लान तैयार कर लिया है. 11 जून को इसकी परीक्षा की तारिख तय की गई है. आयोग विभिन्न जिलों में अधिकारियों के साथ बैठक कर परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए जरूरी सहयोग की अपील कर रहा है. बता दें वन दरोगा भर्ती परीक्षा पहले भी गड़बड़ी के चलते रद्द की जा चुकी है. लिहाजा आयोग अब आगामी परीक्षा के लिए किसी भी तरह की कोताही नहीं छोड़ना चाहता. परीक्षा के दिन से पहले सभी तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है.
पढ़ें-वन दरोगा भर्ती परीक्षा निरस्त होने के बाद सड़कों पर छात्र, बोले- आत्मदाह है आखिरी विकल्प
वन दरोगा भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों को 5 जून से आयोग की वेबसाइट पर प्रवेश पत्र उपलब्ध करा दिए जाएंगे. परीक्षार्थियों के लिए स्पष्ट निर्देश जारी किए गए हैं कि परीक्षा केंद्रों पर यह परीक्षार्थी प्रवेश पत्र के साथ फोटो युक्त आईडी और काला पेन लेकर पहुंचे. ये परीक्षा 11 जून 2023 को सुबह 11 से 1 तक होगी. इसके लिए प्रदेश के 8 जिलों में 139 परीक्षा केंद्रों बनाये गये हैं. जिन परीक्षा केंद्रों पर 51908 परीक्षार्थी परीक्षा देने पहुंचेंगे. कोशिश की गई है कि परीक्षार्थियों को पास के जनपद के केंद्र पर ही परीक्षा देने का मौका दिया जाए. इस दौरान आयोग की तरफ से परीक्षार्थियों के लिए विस्तृत दिशा निर्देश भी जारी कर दिए गए हैं. उधर परीक्षा केंद्र वाले जनपदों में आयोग के अधिकारी पहुंचकर जिला प्रशासन के साथ भी को आर्डिनेशन बना रहे हैं.