उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दुनिया का अनोखा कुत्ता, जिराफ जैसी है जिसकी गर्दन

दुनिया में कई अजीबोगरीब जानवर हैं, जिनके बारे में लोग कम जानते हैं. सभी अपनी बनावट और विशेषता के कारण विचित्र होते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसे कुत्ते की चर्चा हो रही है जो दूसरे कुत्तों ने बिल्कुल ही अलग है. क्या है खासियत पढ़िए पूरी ख़बर.

world unique dog
दुनिया का अनोखा कुत्ता

By

Published : Nov 24, 2021, 11:11 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 11:19 AM IST

देहरादून:दुनिया में कई अजीबोगरीब जानवर होते हैं जिन्हें कम ही लोग जानते हैं. सभी अपनी बनावट और विशेषता के कारण विचित्र होते हैं, लेकिन हाल ही में एक ऐसे कुत्ते की चर्चा हो रही है जो दूसरे कुत्तों से बिल्कुल अलग नजर आता है. इस कुत्ते का गला किसी जिराफ के गले की तरह या किसी डायनासोर की गर्दन की तरह काफी लंबा है. इसलिए ये कुत्ता इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है.

ब्रोडी नाम का ये कुत्ता एजावाख प्रजाति का है जो ग्रे हाउंड और विपेट ब्रीड से काफी जुड़ा हुआ है. जब ब्रोडी बच्चा था तब वो एक तेज रफ्तार कार से भिड़ गया था जिसके बाद उसको काफी चोट आई थी. तब लूइसा क्रुक नाम की महिला ने उसकी जान बचाई थी. इस हादसे के बाद ब्रोडी का एक सामने वाला पैर कंधा समेत काटना पड़ा.

पढ़ें-बाघ से भी भिड़ जाता है ये हिमालयन शीप डॉग, PM मोदी ने 'मन की बात' में किया था जिक्र

एजावाख प्रजाति के कुत्तों की गर्दन पहले से ही काफी लंबी होती है और जब कुत्ते का एक पैर कंधे समेत काट दिया गया तो उसकी गर्दन और भी ज्यादा लंबी लगने लगी.

Last Updated : Nov 24, 2021, 11:19 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details