देहरादून:आज पूरी दुनिया 'मदर्स डे' सेलीब्रेट कर रही है. यूं तो मां के प्यार, समर्पण और बलिदान का धन्यवाद रोज किया जाना चाहिए, लेकिन 12 मई के दिन को विश्वभर में खासकर मां के लिए समर्पित किया गया है. वर्ल्ड मदर्स डे के दिन हम आपको बताएंगे कि उत्तराखंड से ताल्लुक रखने वाली बॉलीवुड अदाकारा उर्वशी रौतेला इस खास दिन को कैसे सेलिब्रेट करती हैं.
उर्वशी रौतेला और उनकी मां मीरा रौतेला से ईटीवी भारत की खास बातचीत. मदर्स डे के खास मौके पर उर्वशी रौतेला और उनकी मां मीरा रौतेला से ईटीवी भारत ने फोन पर खास बातचीत की. इस दौरान उर्वशी रौतेला ने बताया कि उनकी मां उनके लिए भगवान हैं. उन्होंने अपने करियर के शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि आज वो जिस भी मुकाम पर पहुंची हैं, वो मां की बदौलत ही है. बचपन से उन्होंने उर्वशी को हर उस हर चीज के लिए मोटीवेट किया जो उन्हें करना बेहद पसंद था. उर्वशी का मानना है कि 365 दिन मदर्स डे सेलिब्रेट करना चाहिए, क्योंकि मां का जो रिश्ता है वो बेहद ही खास है.
उर्वशी रौतेला की मां मीरा रौतेला. पढ़ें-पड़ताल: राजस्व और पुलिस विभाग से जुड़े हैं सबसे ज्यादा दलित उत्पीड़न के मामले
उत्तराखंड के कोटद्वार की उर्वशी रौतेला से जब ईटीवी भारत ने पूछा कि वो अपनी मां को मदर्स डे पर क्या गिफ्ट देंगी तो उन्होंने बताया कि वो हर बार मां को डायमंड देती हैं. क्योंकि, उनकी मां को डायमंड काफी पसंद है. उर्वशी ने बताया कि किसी भी मौके पर मां को गिफ्ट देना हो तो वो डायमंड ही देती हैं. उर्वशी ने बताया कि उनकी मां मिस परफेक्शनिस्ट हैं और हमेशा सबका सपोर्ट करती हैं.
मां के साथ एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला. बचपन की यादों को ईटीवी भारत से साझा करते हुए उर्वशी ने बताया कि वो एक दिन भी अपनी मां के बिना नहीं रह पाती थीं. मुंबई से फोन पर बात करते हुए उर्वशी ने बताया कि अब भले ही वो बड़ी हो गई हैं, लेकिन कोई भी गलती करती हैं तो लगता है कि मां देख रही हैं. उर्वशी कहती हैं कि उनके जीवन की गुरू उनकी मां ही हैं.
पढ़ें-पहाड़ियों के सामने 'पहाड़' जैसी मुसीबत, आखिर कौन सुने छड़ा और अणिया के ग्रामीणों की पुकार?
उर्वशी ने बताया कि उनकी मां मीरा रावत को भी अब फिल्मों से ऑफर आने लगे हैं. कई बड़ी फिल्मों के डायरेक्टर सीधे उनकी मां से संपर्क कर रहे हैं, क्योंकि वो एक अच्छी कलाकार हैं. कथक से लेकर एक्टिंग उनको बहुत अच्छी तरह से आती है, लेकिन वो फिल्मों में रोल नहीं करना चाहती हैं. उर्वशी ने बतया कि उनकी मां को किसी धार्मिक फिल्म में रानी बनने का शौक है.