देहरादून: उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग (Uttarakhand Minorities Commission) की ओर से 18 दिसंबर को विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस (World Minority Rights Day) मनाया जाएगा. इस अवसर पर हुनर हॉट की तर्ज पर जनकल्याणकारी योजनाओं से संबंधित प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी.
उत्तराखंड अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष डॉ. आरके जैन ने बताया कि 18 दिसंबर को सर्वे ऑफ इंडिया ऑडिटोरियम हाथीबड़कला में विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि उत्तराखंड पुलिस के सहयोग से भी इस कार्यक्रम को प्रदेश भर के सभी थानों में मनाया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी शामिल होंगे. विश्व अल्पसंख्यक अधिकार दिवस में कोरोना संक्रमण को देखते हुए कोविड-19 नियमों का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.