उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में खुलेगा देश का पहला एनवायरमेंट स्कूल, पहाड़ी क्षेत्र में जमीन की तलाश शुरू - Mobius Foundation

उत्तराखंड में जल्द ही वर्ल्ड एनवायरमेंट स्कूल की स्थापना होगी. इसकी स्थापना मोबियस फाउंडेशन करेगा.

देहरादून

By

Published : Nov 5, 2019, 12:16 PM IST

ऋषिकेश: उत्तराखंड में जल्द ही वर्ल्ड एनवायरमेंट स्कूल खुलेगा. स्कूल की स्थापना मोबियस फाउंडेशन करेगा. सोमवार को डाबर इंडिया लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन एवं प्रमोटर प्रदीप बर्मन ने उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल से भेंट की. इस दौरान प्रदीप बर्मन ने विधानसभा अध्यक्ष से उत्तराखंड में वर्ल्ड एनवायरमेंट स्कूल की स्थापना के लिए चर्चा की.

डाबर ग्रुप के प्रमोटर के साथ-साथ प्रदीप बर्मन मोबियस फाउंडेशन एवं अल्टरनेटिव ग्रीन एनर्जी सलूशन प्राइवेट लिमिटेड के चेयरमैन भी हैं. यह दोनों ही संस्थाएं पर्यावरण एवं सोलर एनर्जी के क्षेत्र में महत्वपूर्ण कार्य कर रही हैं.

इस दौरान प्रदीप बर्मन ने कहा कि पर्यावरण शिक्षा की आवश्यकता तेजी से बढ़ रही है, क्योंकि पर्यावरण का क्षरण तेज गति से हो रहा है. उन्होंने कहा कि बढ़ती जरूरत को देखते हुए मोबियस फाउंडेशन उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में एक अलग तरह का वर्ल्ड एनवायरमेंट स्कूल की स्थापना करना चाहता है, जिस संबंध में उत्तराखंड के पहाड़ी क्षेत्र में स्थान का चयन एवं जमीन की तलाश कर जल्द ही वर्ल्ड इन्वायरमेंटल स्कूल का निर्माण किया जाएगा.

मोबियस फाउंडेशन के चेयरमैन ने विधानसभा अध्यक्ष को बताया कि फाउंडेशन जनसंख्या स्थिरीकरण, शिक्षा और नवीकरण ऊर्जा परियोजना के क्षेत्र में कार्य कर रहा है. उन्होंने कहा कि पहाड़ों पर बनने वाले इस स्कूल का फोकस छात्रों के बीच मजबूत पर्यावरण और नैतिक मूल्यों का निर्माण करना है. प्रदीप वर्मन ने बताया कि भारत में यह अपनी तरह का पहला स्कूल होगा. इस स्कूल में वह छात्र अध्ययन करेंगे, जो शिक्षा के अलावा पर्यावरण की सुरक्षा और स्थिरता की ओर जागरुक है.

पढ़ें- यूं ही नहीं बना उत्तराखंड, दशकों के संघर्ष और शहादतों के बाद मिली अलग पहचान

इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष ने उत्तराखंड की पहाड़ियों में वर्ल्ड एनवायरमेंट स्कूल बनाए जाने के प्रस्ताव पर खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि मोबियस फाउंडेशन को एनवायरमेंट स्कूल बनाने में पूरा सहयोग किया जाएगा. विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि मोबियस फाउंडेशन भारत में पर्यावरण विद्यालय की शुरुआत करके इस दिशा में अग्रणी भूमिका निभा रहा है. हर व्यक्ति को प्राकृतिक संसाधनों को पुनर्जीवित करने के लिए कदम उठाना चाहिए और पर्यावरण के प्रति एक सहानुभूति पूर्ण दृष्टिकोण रखना चाहिए. इस उद्देश्य के लिए समर्पित यह स्कूल निश्चित रूप से जागरुकता फैलाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details