देहरादूनःआज विश्व पर्यावरण दिवस (Environment Day) है. इस मौके पर प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में पौधारोपण किया गया. साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया. आज हम पर्यावरण दिवस के मौके पर ऐसी मुहिम से आपको रूबरू कराने जा रहे हैं. जो पर्यावरण संरक्षण में अहम योगदान दे रहे हैं. ऐसी ही पर्यावरण संरक्षण की मुहिम रामनगर में चल रही है. यहां कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति की ओर से हजारों पौधों का रोपण कर वृक्ष तैयार किये जा चुके हैं. यह मुहिम एक व्यक्ति ने शुरू की थी, जो आज सैकड़ों लोगों की मुहिम बन गई है.
कल्पतरु वृक्ष समिति की पौधारोपण की मुहिम. दरअसल, कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति की ओर से रामनगर क्षेत्र में पर्यावरण को संरक्षित करने के लिए कार्य किया जा रहा है. एक व्यक्ति से शुरू हुई यह मुहिम आज सैकड़ों लोगों तक पहुंच चुकी है. कल्पतरु वृक्ष समिति के अध्यक्ष अतुल मेहरोत्रा की मानें तो अभी तक 8,000 से ज्यादा प्लांट लगाकर पेड़ों का रूप दिया जा चुका है.
कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति ने लगाए विभिन्न प्रजाति के पेड़
कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति ने कोसी जैव विविधता उपवन के जरिए शहर के इर्द-गिर्द प्राणवायु ऑक्सीजन के लिए बैंक बनाने का काम पेड़ लगाकर किया है. कोसी जैव विविधता पार्क में फाइकस प्रजाति के अनेक पौधे टीम कल्पतरु की ओर से लगाए गए हैं. इनमें बरगद, पीपल, पीलखन, गुलर, बेड़ू, कुनिया और खाबड़ आदि के पौधे लगाए हैं, जो आज पेड़ों का रूप ले रहे हैं.
कल्पतरु वृक्ष समिति का सफाई अभियान. ये भी पढ़ेंःपौधरोपण ही है किशन सिंह का जीवन, 7 लाख पौधे रोप चुके हैं वृक्ष पुरुष
कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति की ओर से पेड़ लगाकर आम जनमानस को यह संदेश दिया गया गया है कि कोरोनाकाल में सबसे अहमियत पेड़ों की है. क्योंकि, कोरोना काल में ऑक्सीजन को लेकर काफी मारामारी मची हुई थी. जीवन की पहली जरूरत प्राणवायु है. ऐसे में पेड़ लगाना पर्यावरण की दृष्टि से अहम है.
कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति ने शुरू की सफाई की मुहिम
वहीं, कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति यही नहीं रुकी. अब उन्होंने पर्यावरण को बचाने को लेकर एक दूसरी मुहिम चालू कर दी है. इसमें कल्पतरु वृक्ष मित्र के तीन सदस्यों की ओर से रामनगर वन प्रभाग की कोसी रेंज व कोटा रेंज के सीताबनी जोन को जाने वाली सड़कों के किनारे पर्यटकों और स्थानीय लोगों के फेंके कूड़े को एकत्रित कर रहे हैं. साथ ही साफ-सफाई कर रहे हैं.
ये भी पढ़ेंःकल्पतरु वृक्ष मित्र समिति ने पौधारोपण अभियान किया तेज
समिति के सदस्य भुप्पी मेहरा कहते हैं कि हम सब सदस्यों का लक्ष्य पर्यावरण को बचाना है. उसी को लेकर अपनी 13 लाख की गाड़ी को कूड़ा गाड़ी बना दिया है. इसमें जगह-जगह से सड़क किनारे कूड़े को उठाया जा रहा है. इस मुहिम को महिलाएं भी अपना समर्थन दे रही हैं. वहीं, उप जिलाधिकारी विजय नाथ शुक्ल ने कल्पतरु वृक्ष मित्र समिति के कार्य को सराहा है.
हरिद्वार में 2 किलोमीटर लंबी ऑक्सीजन लेन में रोपे जाएंगे पौधे
पर्यावरण के संरक्षण और ऑक्सीजन के महत्व को समझते हुए हरिद्वार में एक ऑक्सीजन लेन बनाई जा रही है. नहर पटरी पर बनाई गई 2 किलोमीटर लंबी ऑक्सीजन लेन में बरगद, नीम, पीपल, आंवला जैसे ज्यादा ऑक्सीजन देने वाले पेड़ लगाए जाएंगे. पर्यावरण दिवस के मौके पर प्राधिकरण के उपाध्यक्ष दीपक रावत ने ऑक्सीजन लेन में पौधारोपण किया.
ये भी पढ़ेंःउत्तराखंड हर साल GEP की करेगा समीक्षा, पर्यावरण संरक्षण के लिए तैयार होगी रिपोर्ट
पौड़ी के कंडोलिया पार्क में स्वच्छता अभियान
विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदंडे की अध्यक्षता में कंडोलिया पार्क में स्वच्छता व सफाई अभियान चलाया गया. इसमें सभी विभागों के अधिकारियों ने प्रतिभाग किया. इसके साथ ही जिले के समस्त खंड विकास कार्यालयों में भी सफाई व स्वच्छता बनाए रखने के लिए सफाई की गई. उन्होंने बताया कि हमारे पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिए हम सभी लोगों की जिम्मेदारी है कि हम अपने आसपास सफाई बनाए रखें. साथ ही अधिक से अधिक वृक्ष लगाएं और उनके संरक्षण पर भी अपनी भूमिका निभाएं. ताकि पर्यावरण संतुलित रह सके.
टिहरी में पर्यावरणविद स्व. सुंदरलाल बहुगुणा की याद में तैयार किया जाएगा स्मृति वन
टिहरी में पर्यावरणविद स्व. सुंदरलाल बहुगुणा की याद में स्मृति वन बनाए जाने की योजना है. इसमें विभिन्न प्रजाति के पौधे रोपे जाएंगे. इसके लिए ऐसी जगह की तलाश की जा रही है, जहां पर काफी मात्रा में पेड़ लगे हों. वहीं, पर्यावरण दिवस भी सादगी से मनाया गया. इसमें विधायक धन सिंह नेगी, जिलाधिकारी ईवा श्रीवास्तव, एसएसपी तृप्ति भट्ट समेत वन विभाग के कर्मचारियों ने पौधा लगाकर पर्यावरण दिवस मनाया.
टिहरी में DM ने रौपे पौधे. रुद्रपुर में 10 हजार वृक्ष लगाने की मुहिम शुरू
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर रुद्रपुर पुलिस लाइन दूधिया बाबा मंदिर समेत तमाम स्थानों पर वृक्षारोपण किया गया. एसएसपी दिलीप सिंह कुंवर ने बताया कि जिलेभर में सभी थाने और चौकियों में हरेला पर्व तक करीब 10,000 पौधे रोपने का लक्ष्य रखा गया है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी अधिक से अधिक पौधे लगाएं. साथ ही उसकी देखरेख भी करें.
ये भी पढ़ेंःविश्व पर्यावरण दिवस पर सुनें क्या कह रहे हैं नेगी दा...
थराली में रोपे गए 110 फलदार और छायादार पौधे
वन विभाग ने स्थानीय लोगों के साथ थराली विकासखंड के अलग-अलग स्थानों पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया. अलकनंदा वन प्रभाग ने जहां थराली नगर पंचायत के वन क्षेत्र देवराड़ा के धारी तोक में 110 फलदार और छायादार पौध का रोपण किया तो वहीं, वन क्षेत्राधिकारी मनोज देवराड़ी ने ग्रामीणों को इन पौधों के वृक्ष बनने तक देखभाल कर इन्हें जीवित रखने की भी शपथ दिलाई.
इस दौरान पर्यावरण प्रेमियों ने मुख्य रूप से बांज, फंयाट, तेजपात, दाड़िम, संतरा जैसे पौधों का रोपण कर इनकी देखभाल का संकल्प लिया. वृक्षारोपण कार्यक्रम के बाद स्थानीय पार्षद सीमा देवी ने आयोजन स्थल पर कोरोना से बचाव के लिए मास्क का भी वितरण किया. उधर, बदरीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिंडर रेजाधिकारी के नेतृत्व में पिंडर पार क्षेत्र में भी वनकर्मियों ने वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया.
मसूरी में वेस्ट मटेरियल से बने गमलों में पौधरोपण
विश्व पर्यावरण दिवस पर नगर पालिका परिषद के तत्वाधान में एबीसी सेंटर में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. यहां वेस्ट मटीरियल से बने गमलों में पौधा रोपण किया गया. इस मौके पर संदेश दिया गया कि पर्यावरण का संरक्षण सभी की जिम्मेदारी है. अगर अपने समाज, देश व विश्व को बचाना है तो इस ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है. पर्यावरण में असंतुलन के कारण ही मौसम में बदलाव आ रहा है प्राकृतिक आपदाएं भूस्खलन, बाढ़, बादल फटने की घटनाएं बढ़ रही हैं. वहीं, बीजेपी मसूरी मंडल ने नगर पालिका के सभी तेरह और छावनी परिषद के सभी छह वार्डों में दो सौ से अधिक पौधों का रोपण किया. साथ ही पर्यावरण को बचाने का संकल्प लिया.
वेस्ट मटेरियल से बने गमलों में पौधरोपण . भारत-नेपाल सीमा पर SSB ने मनाया पर्यावरण दिवस
भारत नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी ने वन विभाग के साथ मिलकर पौधारोपण कर विश्व पर्यावरण दिवस मनाया. नेपाल बॉर्डर पर खाली पड़े वन क्षेत्र एसएसबी वन विभाग की मदद से वृक्षारोपण का कार्यक्रम भी चलाएगी. खटीमा वन क्षेत्राधिकारी आर एस मनराल ने बताया कि वनों के अवैध कटान के कारण ऑक्सीजन और पानी की समस्या उत्पन्न हो जाती है. इसके मद्देनजर हर वृक्षारोपण का कार्य करते हैं.
SSB ने भारत-नेपाल सीमा पर मनाया पर्यावरण दिवस.