उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विश्व पर्यावरण दिवसः प्रकृति को बचाने के लिए लगाने होंगे पेड़, प्रदूषण ना करने की ली शपथ

गढ़वाल कमिश्नर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन अगर हम देहरादून की ही बात करें तो 30 साल के अंदर मौसम बदल गया है. 30 साल पहले देहरादून में पंखे और एसी नहीं चलते थे. लेकिन अब मौसम में बदलाव के कारण एसी ओर पंखे के बिना रहा नहीं जा सकता.

विश्व पर्यावरण दिवस

By

Published : Jun 5, 2019, 7:18 PM IST

Updated : Jun 6, 2019, 12:01 AM IST

देहरादून:आज पूरा विश्व पर्यावरण दिवस मना रहा है. हर साल 5 जून को यह खास दिन लोगों के बीच पर्यावरण के प्रति जागरूकता फैलाने के लिए मनाया जाता है. उत्तराखंड के कई शहरों में भी पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए पौधारोपण और रैलियां निकाली गईं. जिससे लोग पर्यावरण के हालात और नुकसान के बारे में जान सकें.

पूरे उत्तराखंड में मनाया गया विश्व पर्यावरण दिवस

डोइवाला
नगर पालिका द्वारा सफाई और जागरूकता को लेकर बनाई गई डॉक्यूमेंट्री का प्रदर्शन किया गया. इस मौके पर गढ़वाल कमिश्नर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने लोगों को प्रदूषण ना करने और अपने नगर और शहर को स्वच्छ रखने की शपथ भी दिलाई.

पढे़ं-देवदूत बने SDRF के जवान, चार ट्रैकर्स सहित 11 लोगों को किया रेस्क्यू

गढ़वाल कमिश्नर बीवीआरसी पुरुषोत्तम ने विश्व पर्यावरण दिवस पर कहा कि आज विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जा रहा है. लेकिन अगर हम देहरादून की ही बात करें तो 30 साल के अंदर मौसम बदल गया है. 30 साल पहले देहरादून में पंखे और एसी नहीं चलते थे. लेकिन अब मौसम में बदलाव के कारण एसी ओर पंखे के बिना रहा नहीं जा सकता.

उधम सिंह नगर
उधम सिंह नगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन द्वारा पौधा रोपण किया गया. इस दौरान उन्होंने जिले के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक पेड़ लगाएं.

पुलिस लाइन में भी एसएसपी बरिंदर जीत सिंह और एसपी क्राइम प्रमोद कुमार द्वारा सौ फलदार वृक्षों का पौधा रोपण किया गया. एसएसपी ने कहा कि जुलाई माह से जिला प्रशासन जिले में हजारों पेड़ों को लगाने जा रहा है. इसके साथ ही जो नदी नाले सूख रहे हैं, उनको बचाने के लिए भी विशेष अभियान चलाया जाएगा.

नरेंद्र नगर
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर नरेंद्र नगर में नगर पालिका परिषद ने पेड़ लगाओ जीवन बचाओ के उद्देश्य के साथ पौधा रोपण और सफाई अभियान चलाया. पालिका अध्यक्ष द्वारा शपथ दिलाई गई कि हर व्यक्ति पांच-पांच पेड़ लगाए और उनकी देखभाल अपने बच्चों की तरह करे. साथ ही अपील की गई कि अपने घर का कूड़ा कूड़ेदान में ही डालें.

मसूरी
विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर मसूरी में संत निरंकारी चैरिटेबल संस्था, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल, नगर पालिका परिषद और कई स्कूलों के बच्चों द्वारा पर्यावरण के प्रति जागरूकता रैली निकाली गई. इस मौके पर बच्चों ने लोगों से स्लोगनों के जरिए पर्यावरण को संरक्षित और सुंदर बनाने की अपील की.

इस मौके पर संत निरंकारी द्वारा विशाल जनसभा का आयोजन किया गया. जहां संत निरंकारी मिशन सतगुरु माता सुदिक्षा आरा ने लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक किया. साथ ही प्लास्टिक बैग का प्रयोग ना करने का भी आह्वान किया गया. इस मौके पर छात्र-छात्राओं ने कविता, गीतों और नुक्कड़ नाटकों के माध्यम से भी लोगों को पर्यावरण से हो रहे नुकसान और उसे बचाने की जानकारी दी.

Last Updated : Jun 6, 2019, 12:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details