उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

विकासनगर में वर्कशॉप चौकीदार की निर्मम हत्या, जांच में जुटी पुलिस - Workshop watchman murdered

विकासनगर में बीती देर रात वर्कशॉप के चौकीदार की निर्मम हत्या (Vikasnagar workshop watchman murdered) कर दी गई. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. पुलिस का कहना है कि हत्या का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Oct 10, 2022, 11:00 AM IST

Updated : Oct 10, 2022, 11:25 AM IST

विकासनगर: बीती देर रात वर्कशॉप के चौकीदार की निर्मम हत्या (Vikasnagar workshop watchman murdered) करने का मामला सामने आया है. सूचना पाकर विकासनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी (Vikasnagar Police Officer) संदीप नेगी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है. उन्होंने कहा कि हत्या का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

विकासनगर के रसूलपुर प्राथमिक विद्यालय (Vikasnagar Rasulpur Primary School) के सामने स्थित जावेद मोटर वर्कशॉप में चौकीदार (Vikasnagar watchman murder) राजकुमार पिछले 4 साल से चौकीदारी कर रहा था. राजकुमार डोईवाला थाना क्षेत्र ग्राम धर्म चक्र का रहने वाला बताया जा रहा है, जिसकी देर रात किसी अज्ञात द्वारा लाठी-डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. सूचना पाकर विकासनगर पुलिस क्षेत्राधिकारी संदीप नेगी मय फोर्स मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा.

विकासनगर में वर्कशॉप चौकीदार की निर्मम हत्या
पढ़ें- लक्सर में विवाहिता की मौत मामले में पति और ससुर पर हत्या का मुकदमा दर्ज

पुलिस क्षेत्राधिकारी विकासनगर संदीप नेगी ने बताया कि राजकुमार नाम के चौकीदार की देर रात लाठी डंडों से पीटकर हत्या कर दी गई है. कहा कि अभी यह नहीं कहा जा सकता की हत्या किसने की है. वर्कशॉप में लगे सीसीटीवी कैमरे में पूरी घटना कैद हो गई है, जिसकी पुलिस द्वारा जांच की जा रही है. आसपास के लोगों से भी घटना की जानकारी जुटाई जा रही है. उन्होंने कहा कि हत्या का जल्द खुलासा कर दिया जाएगा.

Last Updated : Oct 10, 2022, 11:25 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details