देहरादून: उत्तराखंड आपदा प्रबंधन और वर्ल्ड बैंक के माध्यम से प्रदेश में भवन मानकों को लेकर किये गए अध्ययन के बाद गुरुवार को देहरादून में एक वर्कशॉप का आयोजन किया गया. जिसमें देश के सभी हिमालयी राज्यों के साथ आपदा के लिहाज से सवेंदनशील राज्यों के आपदा प्रबंधकों ने भाग लिया. कार्यशाला में खास तौर से आपदा संभावित राज्यों में भवन निर्माण और ढांचागत विकास में मनकों में नई जरूरतों पर चर्चा की गई. बिल्डिंग बायलॉज के अध्यन और कार्यशाला के निष्कर्ष के आधार पर सरकार को एक रिपोर्ट सौंपी जाएगी. जिसे सरकार अपनी पॉलिसी में शामिल करेगी.
इस कार्यशाला में जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, यूपी और आंध्र प्रदेश सहित देश के कई राज्यों से सरकारी और गैर सरकारी विभागों के अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न संस्थानों संगठनों के लगभग 100 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया.
गौर हो कि उत्तराखंड राज्य में भवन मानकों यानी बिल्डिंग बायलॉज के विस्तृत अध्ययन के लिए 2018 में वर्ल्ड बैंक के सहयोग से बिल्डिंग बायलॉज कंसलटेंसी की मुहिम शुरू की गई थी. जिसका क्रियानयन डाटा एनर्जी रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा किया गया था. कंसल्टेंसी का मुख्य उद्देश मौजूदा भवन निर्माण नियमों पर अपनी प्रस्तुतियां उपलब्ध कराना था, ताकि पूरे राज्य में भूकंप सुरक्षित भवन निर्माण संबंधित एक्टिविटी को बढ़ावा मिल सके.