देहरादून: शुक्रवार को देहरादून के राजपुर पर भारतीय जनता पार्टी ने मसूरी विधानसभा क्षेत्र की विधानसभा कार्यसमिति का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में स्थानीय विधायक और कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी शामिल हुए. उन्होंने आगामी चुनावों को लेकर क्षेत्र की जनता को लक्ष्य दिए.
कार्यसमिति को सम्बोधित करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भाजपा की विशेषता बताते हुए कहा कि सत्ता मिलने पर भाजपा केवल सेवा का काम करती है. वहीं, बाकी राजनीतिक दल केवल स्वार्थ के लिए काम करते हैं. जोशी ने कहा केंद्र और राज्य सरकार के दो बार के लंबे कार्यकाल के बावजूद भी किसी तरह के घोटालों के आरोप न लगना भाजपा की सबसे बड़ी उपलब्धि है. बता दें मोदी सरकार के 9 साल के कार्यकाल पूरे होने के मौके पर आयोजित होने वाले आयोजनों की तैयारियों के लिए कार्यसमिति कर्यक्रम में कार्यकर्ताओं से संवाद किया गया.
पढ़ें-सीमांत गांव गुंजी से होगा पीएम मोदी के 'मेगा प्लान' का आगाज!, उत्तराखंड भाजपा ने दिया न्यौता