उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

कार्यकारी CM धामी से मिले BJP के नव निर्वाचित MLA, मुख्यमंत्री ने दी बधाई - Newly elected MLA Savita Kapoor

प्रदेश के कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी नव निर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी ने कैंट विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक सविता कपूर से मुलाकात की है. इसके साथ ही कई अन्य नव निर्वाचित विधायक भी उनसे मिले.

Newly elected MLA Savita Kapoor
कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी

By

Published : Mar 12, 2022, 9:49 AM IST

देहरादून:उत्तराखंड में बीजेपी लगातार दूसरी बार सरकार बनाने जा रही है. उससे पहले प्रदेश के कार्यकारी सीएम पुष्कर सिंह धामी नव निर्वाचित विधायकों से मुलाकात कर रहे हैं और उनको शुभकामनाएं दे रहे हैं. पुष्कर सिंह धामी ने कैंट विधानसभा सीट से निर्वाचित विधायक सविता कपूर से मुलाकात की है. वहीं, रायपुर विधानसभा सीट से निर्वाचित उमेश शर्मा, सहसपुर विधायक सहदेव पुंडीर और रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा से भी मुलाकात की और उनको जीत के लिए बधाई दी.

सविता कपूर की ऐतिहासिक जीत:उत्तराखंड के चुनावों में देहरादून की कैंट विधानसभा सीट पर एक नया रिकार्ड बना है. देश की आजादी के बाद जिले में पहली बार कोई महिला विधायक बनी हैं. कैंट विधानसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी व पूर्व विधायक स्वर्गीय हरबंस कपूर की पत्नी सविता कपूर के नाम यह रिकार्ड दर्ज हुआ है. देहरादून कैंट सीट के जिस गढ़ को दिवंगत विधायक हरबंस कपूर ने जीते जी अविजित रखा, उनके जाने के बाद भी उसे कोई भेद नहीं पाया. हरबंस कपूर की विरासत को बचाने की जो जिम्मेदारी उनकी पत्नी सविता को मिली थी, वह उस कसौटी पर खरी उतरीं हैं.

उत्तराखंड में बीजेपी विधानसभा चुनाव में 47 सीटें को लेकर पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने जा रही है. उत्तराखंड का अगला सीएम कौन होगा इस पर विधानमंडल दल की बैठक में जल्द ही फैसला लिया जाएगा. प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया है. तब तक पुष्कर सिंह धामी प्रदेश के कार्यकारी सीएम बने रहेंगे.
पढ़ें- CEO सौजन्या ने राज्यपाल को सौंपी निर्वाचित MLA की लिस्ट, निशंक बोले BJP ने तोड़ा मिथक

इधर उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव 2022 संपन्न होते ही नई सरकार बनाने की कवायद जारी है. इसी क्रम में उत्तराखंड की मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने राज्यपाल गुरमीत सिंह से मुलाकात की. CEO सौजन्या ने राज्यपाल को उत्तराखंड विधानसभा चुनाव में विजयी हुए 70 प्रत्याशियों की लिस्ट सौंपी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details