देहरादून: प्रदेश में लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार श्रमिकों को राहत देने जा रही है. प्रदेश में लॉकडाउन के कारण सैकड़ों मजदूरों के सामने रोजी-रोटी का संकट गहरा गया है. केंद्र सरकार की गाइडलाइन के अनुसार ही प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर फंसे श्रमिकों से काम लिए जाने का फैसला लिया गया है.
देहरादून में अपर मुख्य सचिव ओम प्रकाश ने विस्तृत चर्चा करने के बाद दिशा-निर्देश जारी किए हैं. जिसके तहत जो श्रमिक प्रदेश के तमाम क्षेत्रों में मौजूद हैं, अब वे सभी काम पर लौट सकेंगे.
पढ़ें:कोरोना मरीज बढ़ने के बावजूद उत्तराखंड में हालात बेहतर, संक्रमण रोकने में बना देश का तीसरा राज्य
लॉकडाउन के बीच राज्य सरकार की पहल से प्रदेश में सैकड़ों मजदूर काम पर लौट सकेंगे. वहीं, जिन श्रमिकों के पास कोई काम नहीं है, उन श्रमिकों का स्थानीय प्रशासन के पास पंजीकरण कराया जाएगा. जिसके बाद उनकी योगयता के आधार पर उन्हें काम उपलब्ध कराया जाएगा.
लॉकडाउन के कारण जो श्रमिक अन्य जिलों में फंस गये हैं, उन्हें भी राज्य सरकार के इस फैसले से राहत मिलने जा रही है. अगर कोई श्रमिक अपने कार्यस्थल वापस जाना चाहते हैं तो प्रशासन की तरफ से उनका स्वास्थ्य प्रशिक्षण कराने के बाद बसों के जरिए उन्हें दूसरे जिलों में ले जाया जाएगा.